सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा वीडियो, लड़की ने 8000 फीट की ऊंचाई पर बजाई डीजे बीट!

सोशल मीडिया पर डीजे ट्रिप्स का वायरल वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह 8 हजार फीट की ऊंचाई पर पैराग्लाइडिंग करते हुए डीजे बजा रही हैं। हेडफोन और डीजे सेटअप के साथ हवा में थिरकती यह लड़की एडवेंचर और म्यूजिक का अनोखा संगम पेश कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा वीडियो, लड़की ने 8000 फीट की ऊंचाई पर बजाई डीजे बीट!

जमीन से 8000 सीट की उचाई पर सोशल मीडिया गर्ल का धमाल

Share:

Highlights

  • पैराग्लाइडिंग के दौरान सोशल मीडिया गर्ल ने 8 हजार फीट ऊपर बजाई डीजे की धुन।
  • हेडफोन और डीजे सेटअप के साथ हवा में म्यूजिक मिक्सिंग और डांस का वीडियो वायरल।
  • पैराग्लाइडिंग को लड़की ने डीजे पार्टी में बदला।

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है, जिसे देखकर हर किसी की आंखे फटी की फटी रह गयी है। इस वीडियो में एक लड़की पैराग्लाइडिंग करते हुए सिर्फ उड़ान ही नहीं भर रही, बल्कि आसमान में 8 हजार फीट की ऊंचाई पर डीजे भी बजा रही है। इतना ही नहीं कानों में हेडफोन लगाए और गले में पूरा डीजे सेटअप लटकाए यह लड़की हवा में संगीत की बीट्स पर थिरकती हुई दिखाई दी। वहीं चारों ओर बादलों से घिरे नजारे को देखकर ऐसा अहसास होता है मानो डांस फ्लोर आसमान में ही सज गया हो।

डीजे ट्रिप्स का अनोखा स्टंट :

खबरों का कहना है कि यह स्टंट मशहूर डीजे ट्रिप्स के द्वारा किया गया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पैराग्लाइडिंग सीट पर डीजे मिक्सर, कंसोल और गियर को मजबूती से बांधा गया है। हवा में लटकते हुए डीजे ट्रिप्स आत्मविश्वास के साथ म्यूजिक मिक्स करती हुई दिखाई दे रही है एवं कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए भी दिखती हैं।

एडवेंचर और म्यूजिक का अनोखा संगम :

लोगों का इस बारें में कहना है कि अब तक पैराग्लाइडिंग सिर्फ एडवेंचर स्पोर्ट के लिए की जाती थी, लेकिन इस तरह उसे डीजे पार्टी में बदल देना बिल्कुल नया और अनोखा कॉन्सेप्ट है। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आसमान में भी संगीत का धमाल मच सकता है। यही कारण है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लाखों लोग इसे देख व शेयर कर चुके हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TRYPS (@tryps.music)

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन :

यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @tryps.music के द्वारा साझा किया गया है। अब तक इसे लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि – “क्या बात है, हमें इस राइड का BTS भी चाहिए।” वहीं इस बारें में दूसरे ने कहा – “क्या जमाना आ गया है, लोग हवा में डीजे बजा रहे हैं।” वहीं एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा – “बहन, तुझे डर नहीं लग रहा क्या?” दरअसल, यह वीडियो पैराग्लाइडिंग और म्यूजिक का ऐसा मेल है जिसने एडवेंचर को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है।

रिलेटेड टॉपिक्स