वर्ष 2026 में आने वाली विनायक चतुर्थी का कैलेंडर, जानिए किस मंत्र का करना चाहिए जाप

अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी विनायक चतुर्थी कहलाती है और पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी कहलाती है।

वर्ष 2026 में आने वाली विनायक चतुर्थी का कैलेंडर, जानिए किस मंत्र का करना चाहिए जाप

विनायक चतुर्थी पर व्रत करने से सुख समृद्धि, ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है

Share:
class="cls_highlights">

Highlights

  • यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है।
  • नववर्ष 2026 में कुल 12 विनायक चतुर्थी है।
  • इस दिन ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करना चाहिए।
हिन्दू कैलेण्डर में माह का चौथा दिन चतुर्थी होता है, चतुर्थी महीने में दो बार (पूर्णिमा और अमावस्या के बाद) आती है। अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी विनायक चतुर्थी कहलाती है और पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी कहलाती है। हर चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है। यह दिन खासतौर पर भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस दिन "ॐ गं गणपतये नमः " मंत्र का जाप करना चाहिए, इससे सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
 
विनायक चतुर्थी - अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी विनायक चतुर्थी होती है। विनायक चतुर्थी को वरद विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। विनायक चतुर्थी पर व्रत करने और भगवान गणेश की उपासना करने से सुख समृद्धि, ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है। नववर्ष 2026 में कुल 25 चतुर्थीयां है जिसमे 12 विनायक चतुर्थी और 13 संकष्टी चतुर्थी शामिल है। नववर्ष 2026 की पहली विनायक चतुर्थी दिनांक 22 जनवरी बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार यह माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थ तिथि को होगी। भाद्रपद में शुक्ल पक्ष में आने वाली विनायक चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाएगा।
 
नववर्ष 2026 में विनायक चतुर्थी
 
गणेश जयंती (माघ माह) : 22 जनवरी 2026, दिन-बृहस्पतिवार 
ढुण्ढिराज चतुर्थी (फाल्गुन माह)  : 21 फरवरी 2026, दिन-शनिवार
वासुदेव चतुर्थी (चैत्र माह) : 22 मार्च 2026, दिन-रविवार 
संकर्षण चतुर्थी (वैशाख माह) : 20 अप्रैल 2026, दिन-सोमवार
वरदा चतुर्थी (अधिकमास) : 20 मई 2026, दिन-बुधवार 
प्रद्युम्न चतुर्थी (ज्येष्ठ माह) : 18 जून 2026, दिन-बृहस्पतिवार 
अनिरुद्ध चतुर्थी (आषाढ़ माह) : 17 जुलाई 2026, दिन-शुक्रवार 
दूर्वा चतुर्थी (सावन माह) : 16 अगस्त 2026, दिन-रविवार 
गणेश चतुर्थी (भाद्रपक्ष) : 14 सितंबर 2026, दिन-सोमवार 
कपर्दिश चतुर्थी (अश्विन माह) : 14 अक्टूबर 2026, दिन-बुधवार 
लाभ चतुर्थी (कार्तिक माह) : 13 नवंबर 2026, दिन-शुक्रवार 
कृच्छ्र चतुर्थी (मार्गशीर्ष माह) : 13 दिसंबर 2026, दिन-रविवार

रिलेटेड टॉपिक्स