नई दिल्ली : आज तय हो जाएगा की NDA या विपक्ष के उम्मीदवार में से कौन उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल करेगा। आज इस पद के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल CP राधाकृष्णन विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी के विरुद्ध बढ़त बना ली है। हालांकि, क्रॉस वोटिंग भी हो सकती है। मतदान संसद भवन में प्रातः 10 बजे से शुरू हो चुका है, जो आज सांय 5 बजे तक चलेगा और मतगणना शाम 6 बजे शुरू कर दी जाएगी। परिणाम देर शाम तक आने की उम्मीद है।
पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए किया वोट :
पीएम नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति वोटिंग के लिए मतदान करने संसद भवन पहुंचे। उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। इस चुनाव में NDA उम्मीदवार एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल C.P. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी के साथ होने वाला है।
कुछ ही देर में राहुल गांधी और खड़गे डालेंगे वोट :
पीएम नरेंद्र मोदी के पश्चात अब थोड़ी देर में कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपना वोट डालने वाले है। उनके साथ कांग्रेस पार्टी के चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
चुनाव के बीच सामने आया तेजस्वी यादव का बयान :
खबरों का कहना है कि उपराष्ट्रपति चुनाव पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उनका पूरा समर्थन INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी (सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश) को है।
चुनाव से पूर्व NDA उम्मीदवार ने कर दिया जीत का दावा :
खबरों की माने तो उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से कुछ घंटे पहले NDA के उम्मीदवार एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल CP राधाकृष्णन आज सुबह दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्री राम मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना पूरी की। पूजा-पाठ के पश्चात उन्होंने इस बारें में कहा है कि चुनाव होने वाला है। यह भारतीय राष्ट्रवाद की एक बड़ी जीत होने वाली है । हम जीतेंगे, हम विकसित भारत चाहते हैं।