आखिर क्यों अपने ही पतियों को जहर देकर मार देती थी कोलसुम, हत्यारिन पत्नी ने खुद किया खुलासा

ईरान की 56 वर्षीय कोलसुम अकबरी ने 22 सालों में 11 पतियों को जहर देकर मार डाला। बदले और लालच में उसने बुजुर्गों से शादी कर हत्याएं कीं। 2023 में आखिरी शिकार के बेटे के शक से राज खुला। सोशल मीडिया पर मामला वायरल, लोग हैरान।

आखिर क्यों अपने ही पतियों को जहर देकर मार देती थी कोलसुम, हत्यारिन पत्नी ने खुद किया खुलासा

22 वर्षों में कोलसुम ने अपने 11 पतियों की ली जान

Share:

Highlights

  • 22 सालों में 11 पतियों को कोलसुम ने दी दर्दनाक मौत।
  • अलग-अलग शहरों में हत्याएं कर "बेचारी विधवा" बनकर रहती थी कोलसुम।
  • अमीर, बुजुर्ग पुरुषों से शादी कर जहर देकर कोलसुम करती थी हत्या।

नई दिल्ली : दुनिया में कई बार ऐसी कहानियां सुनने के लिए मिलती है जो लोगों को अंदर तक हिला देती है। ईरान से आई यह खबर भी कुछ ऐसी ही है। दरअसल 56 साल की कोलसुम अकबरी नाम की महिला पर इल्जाम है कि उसने बीते 22 सालों में अपने 11 पतियों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि खुद महिला का कहना है—शायद उसने 13 या 15 लोगों का कत्ल किया है, लेकिन अब उसे सही-सही याद भी नहीं है।

कैसे शुरू हुआ यह सिलसिला? :

खबरों की माने तो कोलसुम की पहली शादी महज 18 वर्ष की आयु में हुई थी, लेकिन यह रिश्ता अधिक समय तक नहीं चल पाया। इसके पश्चात उसने दूसरी शादी एक बुजुर्ग व्यक्ति से की, जो आए दिन उसकी पिटाई करता था। यहीं से उसके भीतर बदले एवं लालच की भावना पैदा होने लगी। पति की मौत के पश्चात उसने अमीर और बुजुर्ग पुरुषों से शादी करने की आदत भी डाल ली थी। विवाह के कुछ ही समय के पश्चात वह अपने पतियों को दवाइयों और औद्योगिक अल्कोहल का जहरीला मिश्रण पिला देती थी। कई बार जब जहर असर नहीं करता, तो वह तकिए से दम घोंटकर हत्या कर देती।

क्यों नहीं हुआ पहले शक? :

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोलसुम ने कभी एक ही स्थान पर रहकर हत्या नहीं की। वह अलग-अलग शहरों में जाकर शादी करती और पति को मौत के घाट उतार देती। इस वजह किसी को कभी संदेह नहीं हुआ। लोग उसे एक “बेचारी विधवा” ही मानते थे, जिसे बार-बार पति खोने का दुख झेलना पड़ता है। असलियत में, वही इन मौतों की असली कारण था।

कैसे खुला राज? :

अब तक मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में उसका खेल आखिरकार समाप्त हो गई गया। उसका आखिरी शिकार 82 साल के बुजुर्ग घोलमरेजा बाबाई था। बाबाई की अचानक मौत के पश्चात उसके बेटे को शक हुआ। जांच पड़ताल के पश्चात उसे कोलसुम के पुराने केसों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। उसने पुलिस को सूचित किया और पूछताछ के बीच पहले तो महिला ने झूठ बोला, लेकिन बाद में खुद कबूल कर लिया कि उसने कई पतियों का क़त्ल कर दिया।

सोशल मीडिया पर हलचल :

जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में सदमे की लहर दौड़ गई। कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “बस यही वजह है कि मैं शादी नहीं कर रहा, अब तो घर वालों को बताने के लिए एक और कारण मिल गया।” अब ये मामला दुनिया भर में चर्चा का विषय बन चुका है।

रिलेटेड टॉपिक्स