भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, भगवान राम और हनुमान का हुआ जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात कर उनके जज़्बे और वापसी की सरहाना की, उन्होंने खिलाड़ियों को फिटनेस और प्रेरणा का सन्देश फैलाने को कहा, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर अपना पहला वन डे विश्व कप जीता।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, भगवान राम और हनुमान का हुआ जिक्र

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के जज़्बे और वापसी की पीएम मोदी ने की सरहाना

Share:

Highlights

  • महिला क्रिकेट टीम ने की पीएम मोदी से मुलाकात।
  • पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को 'फिट इंडिया' संदेश फैलाने की दी सलाह।
  • हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता पहला वनडे विश्व कप।

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते बुधवार यानि 05 नवंबर 2025 को अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर विश्व कप में जीत हासिल करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों की “शानदार जुझारूपन और वापसी” की तारीफ भी की।

उन्होंने कहा है कि टीम ने लगातार तीन हारों के कठिन दौर से उबरकर ऐतिहासिक जीत को अपने नाम किया। खास बात यह थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीच ख‍िलाड़‍ियों संग उनसे उनके ही जुड़े किस्सों को दिल से याद किया। वहीं कुछ ख‍िलाड़‍ियों के बारे में भी बात की कुछ पुराने किस्सों को दोहराया। गुरुवार यानि आज 6 नवंबर को भारतीय चैम्प‍ियन टीम की राष्ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात होने वाली है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात यह भी उल्लेख किया कि शुरुआती झटकों के पश्चात खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को भी झेलना पड़ा, लेकिन उन्होंने अद्भुत मानसिक मजबूती दिखाते हुए एक शानदार वापसी की और इतिहास रच डाला। 2017 वर्ल्ड कप के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र से हुई पिछली मुलाकात को याद करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस बारें में कहा है कि तब टीम बिना ट्रॉफी के आई थी, लेकिन इस बार वे सफलता के साथ लौटी हैं और उम्मीद व्यक्त कि आगे भी उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के और अवसर प्राप्त होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महिला क्रिकेट टीम ने की मुलाकात :

हरमनप्रीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रश्न किया है कि वह हर वक्त चीजे कैसे मैनेज करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया कि वक्त के साथ यह उनकी जिंदगी का भाग एवं आदत बन चुकी है। वहीं टीम की उपकप्तान स्मृत‍ि मंधाना ने इस बारें में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों से मोट‍िवेशन मिला। 

हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए बीते मंगलवार यानी 04 नवंबर 2025 की सांय को दिल्ली पहुंची थी। इससे 2 दिन पूर्व ही उसने नवी मुंबई में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप में जीत हासिल कर ली थी। 

दीप्त‍ि शर्मा ने किया हनुमान जी का जिक्र :

वार्तालाप के बीच टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह 2017 से ही उनसे मिलने की प्रतीक्षा कर रहे थे। उन्होंने याद किया कि उस वक्त टीम से ये भी कहा था कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत करती रहें। जब पीएम मोदी ने दीप्ति के इंस्टाग्राम बायो में लिखे “जय श्री राम” और उनके हाथ पर बने भगवान हनुमान के टैटू के बारें में भी जिक्र किया है, तो दीप्ति मुस्कुराईं और बोलीं कि इन्हीं से उन्हें शक्ति मिलती है। 

हरलीन के कैच को प्रधानमंत्री ने किया याद : 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात के दौरान कुछ यादगार पलों को भी याद किया, जिनमें 2021 में इंग्लैंड के विरुद्ध हरलीन देओल का शानदार कैच भी शामिल था, जिसके बारे में उन्होंने उस वक्त सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। 

हरमन के लास्ट बॉल कैच का जिक्र :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस पल का जिक्र किया जब हरमनप्रीत कौर ने विश्व कप फाइनल के पश्चात गेंद अपनी जेब में रख ली थी। इस पर हरमनप्रीत ने मुस्कुराते हुए ये भी कहा है कि वह खुशकिस्मत थीं कि वह गेंद उनके पास आ गई। 

अमनजोत के जगल‍िंग कैच पर प्रधानमंत्री ने क्या कहा : 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फाइनल में अमनजोत कौर के Juggling कैच के बारें में भी जिक्र किया।  उन्होंने मुस्कुराते हुए इस बारें में जिक्र किया है कि “जब तुम कैच ले रही थीं, तब गेंद को देख रही होंगी, लेकिन कैच लेने के पश्चात जरूर ट्रॉफी को देख रही होंगी।”

क्रांत‍ि गौड़ के भाई को दिया निमंत्रण :

क्रांति गौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि उनके भाई उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं, इस पर मोदी ने उन्हें मिलने के लिए खुला निमंत्रण दिया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से ‘फिट इंडिया’ संदेश को देशभर में, खासकर लड़कियों के मध्य, फैलाने की मांग की है। उन्होंने मोटापे की बढ़ती परेशानी पर चिंता व्यक्त की और फिटनेस व शारीरिक गतिविधियों के महत्व पर जो दिया।  

उन्होंने खिलाड़ियों से ये भी कहा है कि वे अपने स्कूलों का दौरा करें और बच्चों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करें।  अब खिलाड़ी अपने-अपने गृह नगर वापस आएंगे। हालांकि, शेफाली वर्मा नागालैंड जाने वाली है, जहां वह आगामी इंटर-जोनल टी20 टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन टीम की कप्तानी करेंगी। 

भारत की वर्ल्ड कप जीत देश में महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित हुई, जिसने वर्ष की मेहनत एवं अधूरे सपनों को साकार कर दिया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया ने मजबूत साउथ अफ्रीका को हराकर ODI खिताब जीतने वाली चौथी टीम बनने का गौरव मिला। 

रिलेटेड टॉपिक्स