पति के प्रेम में पागल पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, 3 बेटियों को जहर देकर की आत्महत्या

नेपाल की तेजकुमारी (29) ने पति विकास से विवाद के बाद अपनी तीन बेटियों—गुंजन (7), कीतो (2), मीरा (4 महीने)—का गला घोंटकर हत्या की और खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की। विकास की कम आय और दिल्ली में साथ रहने की मांग से झगड़े बढ़े, जिससे यह त्रासदी हुई।

पति के प्रेम में पागल पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, 3 बेटियों को जहर देकर की आत्महत्या

बेरहम माँ ने अपनी ही मासूम बेटियों को उतारा मौत के घाट

Share:

Highlights

  • बागपत में तेजकुमारी ने अपनी 3 बेटियों को दिया जहर।
  • पति से प्रेम और झगड़े के चलते पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम।
  • आत्महत्या और मर्डर में उलझी पुलिस।

बागपत : यूपी के बागपत में एक मां ने अपनी 3 बेटियों का गला घोंटने के पश्चात सुसाइड कर लिया। जिस महिला ने पति से विवाद के पश्चात इस खौफनाक कदम उठा लिया, उसके बारे में नई जानकारी भी सामने आ चुकी है। दरअसल, महिला तेजकुमारी उर्फ ​​माया (29) मूल रूप से नेपाल की निवासी थी। उसने विकास नाम के बस ड्राइवर से प्रेम विवाह किया था। विकास अपनी पहली पत्नी से अलग हो गया था,  उससे उसको एक बेटी हुई। वहीं, तेज कुमारी से 2 बेटियां।  

खबरों का कहना है कि तेजकुमारी और विकास बीते 6 वर्ष से साथ रह रहे थे। विकास दिल्ली में ड्राइवर के रूप में काम करता था एवं 3 -4 माह में एक बार घर आया करता था। तेजकुमारी चाहती थी कि वह भी दिल्ली में रहने लगे ताकि उनकी बेटियों को अच्छी शिक्षा मिल पाए। लेकिन कम सैलरी की वजह से विकास उन्हें अपने साथ रखने में असमर्थ हो गया था। इसी बात को लेकर दोनों में  हमेशा ही  झगड़े होने लग जाते थे। इसके चलते तेजकुमारी तीनों बेटियों की हत्या करने के पश्चात खुद फंदे से लटक गयी। जब एक घर से चार लाशें उठी तो इलाके में हड़कंप का माहौल पैदा हो गया।

नेपाल की निवासी तेजकुमारी की मुलाकात टूरिस्ट बस के ड्राइवर विकास से पंजाब जाते टाइम लुधियाना में हुई थी। पहली ही नजर में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। लेकिन यह कहानी, जो प्यार से शुरू हुई थी, आपसी विवादों के कारण एक खौफनाक अंत तक पहुंच गई। पैसों की तंगी एवं भविष्य की चिंता ने इस परिवार को इस कदर तोड़ दिया कि एक मां ने अपनी ही बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। 

इतना ही नहीं विकास की पहली पत्नी से एक बेटी जिसका नाम गुंजन था  (7), जिसके जन्मदिन की तैयारी की जा रही थी। 12 सितंबर को उसका जन्मदिन था। खुद तेजकुमारी उसे उसकी बुआ के घर से लेकर आई थी। फिर उसने गुंजन (7) के साथ-साथ अपनी सगी बेटियों कीतो (2) और मीरा (4 महीने) की हत्या कर दी। आखिर में खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 

बागपत की बड़ौत पुलिस ने इस बारें में जानकारी दी है कि घटना के समय तेजकुमारी का पति घर के बाहर एक पेड़ के नीचे ही सो रही थी। उठने पर जब उसने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वो अंदर से बंद था। ऐसे में उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि तीनों बच्चों के शव चारपाई पर और तेजकुमारी पंखे से लटका हुआ पाया।

रिलेटेड टॉपिक्स