पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मध्य लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिला है। पटना एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के सासंद रवि किशन के साथ तेज प्रताप यादव मीडिया के सामने आ गए। इस बीच तेज प्रताप यादव ने इस बारें में कहा है कि हम तो पहले से कहते आ रहे हैं कि जो रोजगार देगा, बेरोजगारी खत्म करेगा। हम उसके साथ रहेंगे।
वहीं रवि किशन ने इस बारें में कहा है कि तेज प्रताप यादव का दिल बहुत साफ है। जो इनके दिल में है, वही जुबान पर है। इसे ही लोग खूब पसंद भी करते है। ये भोलेनाथ के भक्त हैं एवं महादेव की कृपा है। तेज प्रताप यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के प्रश्न पर रवि किशन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में सारे भोलेनाथ के भक्त, हमारे प्रधानमंत्री भी भोलेनाथ के भक्त हैं। जिसका लक्ष्य निस्वार्थ सेवा है, बिना किसी व्यतिगत लाभ के, उसके लिए भारतीय जनता पार्टी सीना खोलकर रखती है। ये बात किसी से छिपी नहीं है।
#WATCH पटना: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "इनके(तेज प्रताप यादव) हृदय को सब लोग बहुत प्रेम कर रहे हैं। ये दिल वाले इंसान हैं... भोलेनाथ के भक्त हैं... वे सारे लोग जिसका लक्ष्य सेवा है उसके लिए भाजपा सीना खोलकर रखती है। इनकी छवि वही आ रही है।" pic.twitter.com/PTO5I590dw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
रवि किशन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि तेज प्रताप यादव की छवि भी निस्वार्थ सेवक की तरह ही है। तेज प्रताप यादव के साथ हुए व्यवहार पर रवि किशन ने ये भी कहा है कि चुनाव के मध्य इस पर बोलना ठीक नहीं है, जनता ही मालिक है, वह सबकुछ जानती है।
#WATCH पटना: जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "पहली बार रवि किशन से मुलाकात हुई... ये भगवान के भक्त हैं हम भी भक्त हैं..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
उन्होंने आगे कहा, "मैंने शुरू से कहा जो बेरोजगारी मिटाएगा और रोजगार देगा मैं उसके साथ… pic.twitter.com/Qfg0cnIJVm