तेज प्रताप यादव और भाजपा सांसद रवि किशन की मुलाकात से बढ़ी सियासी हलचल

पटना एयरपोर्ट पर तेज प्रताप यादव और भाजपा सांसद रवि किशन की मुलाकात से सियासी हलचल तेज हो चुकी है, रवि किशन ने तेज प्रताप की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनका दिल साफ है और वे भोलेनाथ के भक्त है, तेज प्रातक के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई है।

तेज प्रताप यादव और भाजपा सांसद रवि किशन की मुलाकात से बढ़ी सियासी हलचल

रवि किशन ने तेज प्रताप को दिया बीजेपी में शामिल होने का ऑफर !

Share:

Highlights

  • क्या NDA में अपनी पार्टी का विलय करेंगे तेज प्रताप।
  • रवि किशन ने तेज प्रताप को भोलेनाथ का भक्त और साफ दिल का नेता बताया।
  • तेज हुई तेज प्रताप के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें।

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मध्य लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिला है। पटना एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के सासंद रवि किशन के साथ तेज प्रताप यादव मीडिया के सामने आ गए। इस बीच तेज प्रताप यादव ने इस बारें में कहा है कि हम तो पहले से कहते आ रहे हैं कि जो रोजगार देगा, बेरोजगारी खत्म करेगा। हम उसके साथ रहेंगे।

वहीं रवि किशन ने इस बारें में कहा है कि तेज प्रताप यादव का दिल बहुत साफ है। जो इनके दिल में है, वही जुबान पर है। इसे ही लोग खूब पसंद भी करते है। ये भोलेनाथ के भक्त हैं एवं महादेव की कृपा है। तेज प्रताप यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के प्रश्न पर रवि किशन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में सारे भोलेनाथ के भक्त, हमारे प्रधानमंत्री भी भोलेनाथ के भक्त हैं। जिसका लक्ष्य निस्वार्थ सेवा है, बिना किसी व्यतिगत लाभ के, उसके लिए  भारतीय जनता पार्टी सीना खोलकर रखती है। ये बात किसी से छिपी नहीं है।

रवि किशन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि तेज प्रताप यादव की छवि भी निस्वार्थ सेवक की तरह ही है। तेज प्रताप यादव के साथ हुए व्यवहार पर रवि किशन ने ये भी कहा है कि चुनाव के मध्य इस पर बोलना ठीक नहीं है, जनता ही मालिक है, वह सबकुछ जानती है।

रिलेटेड टॉपिक्स