लगभग चार साल बाद फिर बादशाहत कायम, विराट ODI रैंकिंग में फिर नंबर 1

क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली ने 1,403 दिनों के बाद ICC ODI रैंकिंग्स (पुरूष) में अपना नंबर 1 स्थान फिर से हासिल कर लिया है। विराट ने एक बार फिर साफ कर दिया कि उन्हें "द किंग" क्यों कहा जाता है।

लगभग चार साल बाद फिर बादशाहत कायम, विराट ODI रैंकिंग में फिर नंबर 1

विराट ने 1,403 दिनों के बाद अपना नंबर 1 स्थान फिर से हासिल कर लिया है।

Share:

Highlights

  • विराट कोहली ने 1,403 दिनों के बाद ICC ODI रैंकिंग्स में अपना नंबर 1 स्थान फिर से हासिल कर लिया है।
  • उन्होंने अपनी पिछली पांच अंतरराष्ट्रीय पारियों में 93, 65*, 102, 135 और 74* रन बनाए है।
  • उन्होंने इस टॉप स्पॉट पर 11वीं बार कब्जा जमाया है, जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है।

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के एक बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली ने 1,403 दिनों के बाद ICC ODI रैंकिंग्स (पुरूष) में अपना नंबर 1 स्थान फिर से हासिल कर लिया है। विराट ने एक बार फिर साफ कर दिया कि उन्हें "द किंग" क्यों कहा जाता है। विराट की इस कामयाबी का श्रेय उनके वर्तमान प्रदर्शन को जाता है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 91 गेंदों में 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। हालांकि वे अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने बता दिया कि उनके अंदर रनों की भूख कम नहीं हुई है। वैसे पिछले कुछ वक़्त से विराट का बल्ला आग ही उगल रहा है। उन्होंने अपनी पिछली पांच अंतरराष्ट्रीय पारियों में 93, 65*, 102, 135 और 74* बनाए हैं। इसी शानदार प्रदर्शन के बदौलत उनके वनडे रैंकिंग्स में 785 अंक हो चुके है।

वहीं बात करें एक अन्य महान खिलाड़ी रोहित शर्मा की, तो उनके लिए थोड़ी मायूसी भरी खबर है। पिछले कुछ वक़्त से नंबर 1 पर काबिज़ ये खिलाड़ी 775 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है। तब भी विराट और रोहित की ये उपलब्धियां इसलिए विशेष हैं, क्योंकि दोनों ही टेस्ट और टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेल रहे हैं। लगातार क्रिकेट न खेलने के बाद भी प्रदर्शन में निरंतरता ये बताती है कि दोनों कितने अव्वल दर्जे के खिलाड़ी है। वहीं दूसरे स्थान पर 784 अंकों के साथ न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल मौजूद है। मिचेल विराट से सिर्फ एक अंक पीछे है, यानि आने वाले वक़्त में पहले स्थान के लिए दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है।

विराट ने अक्टूबर 2013 में पहली बार टॉप रैंकिंग हासिल की थी। उन्होंने इस टॉप स्पॉट पर 11वीं बार कब्ज़ा जमाया है, जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज़्यादा है। आज से पूर्व विराट 2021 में पहले स्थान पर थे, तब पाकिस्तान के बाबर आज़म ने उनसे ये ताज छिन लिया था। आज 2026 में उन्होंने फिर से अंक तालिका में बादशाहत कायम कर अपने आलोचकों को कड़ा जवाब दे दिया है। भारतीय क्रिकेट प्रेमी यही चाहेंगे कि उनका ये प्रदर्शन आगे भी बरकरार रहे और 2027 में होने वाले विश्व कप को जीतकर विराट और रोहित दोनों ही अपने स्वर्णिम करियर का सुखद समापन करें।

रिलेटेड टॉपिक्स