ईरान में उबाल के बीच ट्रंप का बड़ा ऐलान, प्रदर्शनकारियों से कहा जल्द ही मदद मिलने वाली है

ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें "देशभक्त" बताया और प्रदर्शन जारी रखने की अपील की।

ईरान में उबाल के बीच ट्रंप का बड़ा ऐलान, प्रदर्शनकारियों से कहा जल्द ही मदद मिलने वाली है

ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से पीछे न हटने और वहां के संस्थानों पर नियंत्रण करने की बात कही।

Share:

Highlights

  • ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें "देशभक्त" बताया।
  • बढ़ती हुई महंगाई और बेरोज़गारी के खिलाफ शुरू हुए इन प्रदर्शनों में 2,000 से 3,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • ट्रंप के मदद वाले बयान को ईरानी सरकार के लिए एक बड़ी राजनीतिक चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने फैसलों और बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी दौरान उनके एक और बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। ईरान में चल रहे व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें "देशभक्त" बताया और प्रदर्शन जारी रखने की अपील की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से पीछे न हटने और वहां के संस्थानों पर नियंत्रण करने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि उन्हें जल्द ही "मदद मिलने वाली है।"

अपने संदेश में ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से उन लोगों की पहचान याद रखने को कहा जो उन पर अत्याचार कर रहे हैं या हिंसा में शामिल है। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार और हिंसा करने वालों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब तक स्थानीय प्रशासन प्रदर्शनकारियों पर हिंसा बंद नहीं करेगा, तब तक वे ईरानी अधिकारियों से किसी तरह की बैठक नहीं करेंगे। जानकारी के मुताबिक बेरोज़गारी, बढ़ती हुई महंगाई और आर्थिक संकट के खिलाफ शुरू हुए इन प्रदर्शनों में 2,000 से 3,000 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इन आंकड़ों की पुष्टि कर पाना मुश्किल है।

ट्रंप के इस मदद वाले बयान को ईरानी सरकार के लिए एक बड़ी राजनीतिक चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि अब तक उन्होंने ये नहीं बताया कि मदद से उनका क्या आशय है। क्या ये कोई डिप्लोमेटिक दबाव होगा या कोई आर्थिक कदम या अन्य कोई कार्रवाई। अब तक कुछ भी साफ तौर पर कह पाना मुश्किल है। इसी वजह से उनके इस बयान के बाद अटकलों का बाज़ार गर्म हो चुका है। ट्रंप के इस बयान के जवाब में ईरान के UN राजदूत अमीर सईद इरावानी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति हिंसा भड़का रहे हैं, देश की संप्रभुता और सुरक्षा को खतरा पहुंचा रहे हैं और सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।

ताज़ा घटनाक्रम में, अमेरिकी विदेश विभाग ने ईरान में अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइज़री जारी की है, जिसमें उन्हें "अभी देश छोड़ने" के लिए कहा गया है, क्योंकि हिंसक विरोध प्रदर्शन फैल गए हैं और 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग ने अमेरिकी नागरिकों को ज़मीन के रास्ते आर्मेनिया या तुर्की के द्वारा ईरान छोड़ने पर विचार करने की सलाह भी दी है।

रिलेटेड टॉपिक्स