महाराष्ट्र के पालघर ज़िले के नालासोपारा से एक बेहद विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और शिवसेना (उद्धव गुट) के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक युवक को अर्धनग्न कर उसकी पिटाई की और उसका मज़ाक उड़ाया। आरोप है कि युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को थप्पड़ मारते, पीटते और घसीटते हुए देखा जा सकता है। घटना के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान सूरज महेंद्र शिर्के के रूप में हुई है। आरोप है कि वह पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। इन पोस्टों से ठाकरे परिवार के समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता आक्रोशित और अपमानित महसूस कर रहे थे। बताया जा रहा है कि युवक ने एक पोस्ट में आज के नेताओं की निष्ठा पर सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। जानकारी के मुताबिक, MNS के एक स्थानीय नेता और उनके साथियों को सूचना मिली कि सूरज नालासोपारा इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद उन्होंने युवक का पता लगाया और उसकी पिटाई की। स्थिति उस समय और गंभीर हो गई जब उसके कपड़े उतार दिए गए और उसे एक से दो किलोमीटर तक घसीटा गया।
घटना का वीडियो शेयर करते हुए आरोपित कार्यकर्ताओं की ओर से लिखा गया, “अब से ठाकरे परिवार के बारे में बोलते या लिखते समय किसी को भी हज़ार बार सोचना चाहिए। ठाकरे सिर्फ एक नाम नहीं हैं, बल्कि शिव सैनिकों और महाराष्ट्र सैनिकों की भावना हैं। किसी को भी उन्हें दुःख पहुंचाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अगर कोई सीमा पार करेगा, तो उसका यही हाल होगा। अगर कोई अपने ही माँ-बाप का मज़ाक उड़ाने के लिए पैसा लेता है, तो वह महाराष्ट्र की औलाद नहीं हो सकता। असल में इसे वीडियो के सामने नहीं मारना था, लेकिन इसने अपनी सीमा पार की, इसलिए हमारे पास कोई और चारा नहीं था। जो भी ऐसा करने की सोच रहे हैं, वे एक बार फिर सोच लें।”
घटना के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से जुड़ी हिंसक घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। इससे पहले भी मराठी भाषा में बात न करने को लेकर लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आती रही हैं। हालांकि, इस तरह की घटनाएं एक बार फिर फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।