गणतंत्र दिवस से पहले अलर्ट पर दिल्ली, मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के पोस्टर्स से लेकर चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा

गणतंत्र दिवस को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट मोड पर है। नई दिल्ली, निज़ामुद्दीन और सराय रोहिल्ला के रेलवे स्टेशनों, आनन्द विहार और ISBT कश्मीरी गेट जैसे बस स्टेशनों में मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के पोस्टर्स लगाए गए हैं।

गणतंत्र दिवस से पहले अलर्ट पर दिल्ली, मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के पोस्टर्स से लेकर चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा

गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Share:

Highlights

  • गणतंत्र दिवस को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है।
  • दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के पोस्टर्स लगाए गए है।
  • होटलों, गेस्ट हाउस, किरायेदारों और घरेलू कर्मचारियों का कड़ाई से वेरिफिकेशन किया जा रहा है।

26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट मोड पर है। हर साल की तरह इस साल भी सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह से चौकन्नी है। हाल ही में दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे नई दिल्ली, निज़ामुद्दीन और सराय रोहिल्ला के रेलवे स्टेशनों, आनन्द विहार और ISBT कश्मीरी गेट जैसे बस स्टेशनों और सरोजिनी नगर, पहाड़गंज और करोल बाग जैसे बड़े बाज़ारों में मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के पोस्टर्स लगाए गए हैं।

इन पोस्टर्स में उन संदिग्धों और आतंकियों की तस्वीरें हैं, जो सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में है। इनमें बब्बर खालसा, अल-कायदा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे खालिस्तानी और आतंकी संगठनों से जुड़े लोग शामिल है। पोस्टर्स में अर्श डल्ला, मोहम्मद अबू सुफयान और रणजीत सिंह नीता जैसे लोगों के चेहरे शामिल है। पुलिस का कहना है कि ये पोस्टर्स इसलिए लगाए गए हैं, ताकि आम जनता चौकन्नी रहे और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नज़र आए तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जा सके।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिल्ली पुलिस ने पहले ही आइज़ एंड इयर्स (Eyes & Ears) कैंपेन शुरू कर दिया है। होटल मालिकों, सिम कार्ड बेचने वाले दुकानदारों आदि को निर्देश दिए गए हैं कि अपने यहां आने वाले लोगों पर नज़र रखें। दिल्ली बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और यहां से गुज़रने वाले सभी वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा पूरे जिले में होटलों, गेस्ट हाउस, किरायेदारों और घरेलू कर्मचारियों का कड़ाई से वेरिफिकेशन किया जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने कुछ जगहों पर ड्रोन, पैराग्लाइडर और हॉट-एयर बैलून पर भी बैन लगा दिया है। नागरिकों से अपील की गई है कि अगर उन्हें कोई लावारिस चीज़ या ड्रोन दिखे तो वे अधिकारियों को इसकी जानकारी दें।

पुलिस ऑपरेशन गैंग बस्ट (Operation Gang Burst) के तहत 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने 6 राज्यों में 3 हज़ार से अधिक ठिकानों पर छापा मारा और गैंगस्टरों की सप्लाई चैन को निशाना बनाया। पकड़े जाने वालों में एक अवैध हथियार बनाने वाला गिरोह भी शामिल था। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में कच्चा माल, मशीनरी, पिस्तौल और कारतूस भी बरामद की थी। इसके अलावा बड़ी मात्रा में CCTV कैमरों द्वारा दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर नज़र रखी जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी लावारिस वस्तु को न छुए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पास के पुलिसकर्मियों को दें या 112 डायल करें।

रिलेटेड टॉपिक्स