मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा, भारत ने इजरायल यात्रा को लेकर जारी की एडवाइजरी

भारत सरकार ने मिडिल ईस्ट में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने भारतीयों को सलाह दी है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, वे फिलहाल इजरायल की यात्रा न करें।

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा, भारत ने इजरायल यात्रा को लेकर जारी की एडवाइजरी

भारतीयों को सलाह दी गई है कि जब तक जरूरी न हो, इजरायल की यात्रा टालें।

Share:

Highlights

  • इजरायल में स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है।
  • उन्हें स्थानीय इजरायली प्रशासन और ‘होम फ्रंट कमांड’ द्वारा जारी किए गए सुरक्षा निर्देशों और नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
  • इससे पहले भारत और ईरान के विदेश मंत्रियों के बीच ईरान और उसके आसपास की बदलती स्थितियों पर चर्चा हुई।

भारत सरकार ने मिडिल ईस्ट में बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने भारतीयों को सलाह दी है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, वे फिलहाल इजरायल की यात्रा न करें। इजरायल में स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने कहा है कि सभी भारतीय सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। उन्हें स्थानीय इजरायली प्रशासन और ‘होम फ्रंट कमांड’ द्वारा जारी किए गए सुरक्षा निर्देशों और नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

यह एडवाइजरी ऐसे समय में जारी की गई है, जब मिडिल ईस्ट में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और ईरान में भी हालात अस्थिर हो गए हैं। भारत सरकार ने पहले ही ईरान के लिए भी अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है और वहां मौजूद भारतीयों से स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतने को कहा है। सरकार ने साफ किया है कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

किसी भी आपात स्थिति या मदद के लिए भारतीय दूतावास ने 24 घंटे चालू रहने वाले हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। जरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिक इन नंबरों या ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर:
+972-54-7520711
+972-54-3278392

ईमेल:
cons1.telaviv@mea.gov.in

इससे पहले बुधवार को भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची से फोन पर बातचीत की थी। दोनों नेताओं के बीच ईरान और उसके आसपास की बदलती स्थितियों पर गहन चर्चा भी हुई।

रिलेटेड टॉपिक्स