
झाबुआ: आज सुबह यानी 28 जुलाई 2025 को प्रातः तकरीबन 10 बजे झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को उनके सरकारी बंगले के बाहर एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी है। घटना के समय कलेक्टर खुद गाड़ी में मौजूद थीं। खबरों की माने तो टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ी। कार के आगे के भाग को बहुत हानि पहुंची, लेकिन गनीमत रही कि कलेक्टर सहित ड्राइवर और गार्ड को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।
खबरों की माने तो दुर्घटना तब हुई जब कलेक्टर सुबह तैयार होकर दफ्तर के लिए जा रही थी। टक्कर के पश्चात क्षेत्र में हड़कंप मच गया और जिला प्रशासन के अधिकारी तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे। गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने की फोटोज भी सामने आई है।
इतना ही नहीं जनसंपर्क कार्यालय ने अधिकारिक बयान में कहा है कि कलेक्टर स्वस्थ है। दुर्घटना के पश्चात डंपर चालक को पुलिस ने घटनास्थल से हिरासत में लिया है और पूरे केस की कार्रवाई की जा रही है। खबरों की माने तो गाड़ी को भारी हानि होने के बावजूद कलेक्टर नेहा मीना और उनके स्टाफ को किसी तरह कोई चोट नहीं आई। डंपर चालक पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आगे की अपडेट जारी है...