प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में नई मेट्रो लाइन का शुभारंभ किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में 13.61 किमी मेट्रो लाइनों का उद्घाटन किया और मेट्रो में सफर किया। उन्होंने कहा कि कोलकाता भारत की समृद्धि का प्रतीक है। मेट्रो नेटवर्क अब 1000 किमी से अधिक है। हावड़ा और सियालदह स्टेशन मेट्रो से जुड़े। ममता बनर्जी अनुपस्थित रहीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में नई मेट्रो लाइन का शुभारंभ किया

पीएम ने कोलकाता में नई मेट्रो लाइनों को दिखाई हरी झंडी

Share:

Highlights

  • पीएम ने कोलकाता मेट्रो में यात्रा की और लोगों से की बातचीत।
  • पीएम ने कोलकाता में 13.61 किमी की नई मेट्रो लाइनों को हरी झंडी दिखाई।
  • प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई सीएम ममता बनर्जी।

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे में कोलकाता पहुंचने पर एक बड़ी प्रतीक्षा को खत्म कर दिया है। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता मेट्रो की नई लाइनों को हरी झंडी भी दिखा दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता मेट्रो में सफर भी पूरा किया है। इस बारें में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बीच उन्हें बहुत लोगों से बातचीत करने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद नहीं रहीं। राज्य के राज्यपाल CV आनंद बोस कार्यक्रम में उपस्थित थे। वहींरेल मंत्री की तरफ से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को कोलकाता मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स के शुभारंभ कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

कोलकाता जैसे समृद्ध भारत की पहचान :

कोलकाता मेट्रो के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोलकाता जैसे शहरों का भारत की समृद्धि में बड़ी भूमिका है। पीएम मोदी ने इस बारें में ये भी कहा है कि आज का कार्यक्रम इस बात का प्रतीक है कि भारत के शहरों में कैसे ट्रांसपोर्ट आधुनिक होता जा रहा है। शहर तरक्की भी करने लगा है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमदम का भी नाम लिया। अपनी बात को जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा 2014 से पहले मेट्रो नेटवर्क 250 किलोमीटर था। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा अब देश में मेट्रो रूट 1000 किलोमीटर से अधिक का हो गया है। पीएम मोदी ने बोला है कि दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में है।

दो बड़े रेलवे स्टेशन मेट्रो से जुड़े :

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में 13.61 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन करने के साथ इन मार्गों पर मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखा दी है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त की सुबह बिहार पहुंचे थे। इतना ही नहीं वहां पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता पहुंचे। पीएम मोदी के बंगाल दौरे को भारतीय जनता पार्टी इसे 'बंगाल का भरोसा मोदी' स्लोगन दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करने से रेलवे के 2 सबसे बड़ व्यस्त स्टेशनों हावड़ा एवं सियालदह को मेट्रो कनेक्टिविटी मिल चुकी है। इससे लोगों को समय और धन की बचत होगी।

रिलेटेड टॉपिक्स