हिमाचल के बाद जम्मू के किश्तवाड़ में फटे बादल, 10 लोगों के मौत की आशंका

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले बादल फटने से लोगों के बीच हाहाकार मच गया, घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। बदल फटने की खबर पाते ही NDRF और SDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए पहुंच गई।

हिमाचल के बाद जम्मू के किश्तवाड़ में फटे बादल, 10 लोगों के मौत की आशंका

जम्मू के किश्तवाड़ में फटा बादल 10 की मौत कई लापता

Share:

Highlights

  • किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में बादल फटने से आई बाढ़।
  • उपराज्यपाल ने शोक व्यक्त किया, सिविल, पुलिस, सेना, NDRF, SDRF को त्वरित राहत के दिए निर्देश।
  • 10 लोगों की मौत की आशंका, कई लापता, घर और लकड़ी व पीएमजीएसवाई पुल हुआ क्षतिग्रस्त।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में बादल फटने की घटना ने दहशत मचा दी है, इस घटना में 10 लोगों की मौत और अन्य लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा मछेल माता यात्रा मार्ग पर स्थित पदर उपखंड में हुआ। प्रशासन ने तत्काल स्थिति का जायजा लेने के लिए टीमें रवाना की हैं, और बचाव कार्य  और भी तेजी से किया जा रहा है।

खबरों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में बादल फटने की घटना के पश्चात अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। यद्यपि जान-माल की हानि की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन इसकी आशंका जताई जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में बादल फटने के पश्चात आई अचानक बाढ़ से हुई हानि के दौरान जिला प्रशासन और NDRF की टीमें बचाव कार्य में जुट गई हैं। इस आपदा में लकड़ी का पुल और पीएमजीएसवाई पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि चशोती इलाके, जो मछेल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है, में अचानक बाढ़ ने तबाही मचाई है। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है, और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में बादल फटने और अचानक बाढ़ के पश्चात विपक्ष के नेता सुनील कुमार शर्मा और स्थानीय विधायक ने घटनास्थल का दौरा किया है। वे राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन स्थिति का जायजा लेने में जुटा हुआ है, हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से तत्काल संदेश प्राप्त होने के पश्चात उन्होंने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की। चोसिटी क्षेत्र में भीषण बादल फटने की घटना से भारी जनहानि की आशंका है। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है, और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है, साथ ही आवश्यक बचाव और चिकित्सा प्रबंधन की व्यवस्था के कामों को भी किया जा रहा है।

 

इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि "चोसिटी किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से बहुत ज्यादा दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना एवं जख्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सिविल, पुलिस, सेना, NDRF और SDRF अधिकारियों को बचाव एवं राहत अभियान को मजबूत करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।"

रिलेटेड टॉपिक्स