फिर हादसे का शिकार हुआ एयर इंडिया का विमान, 3 टायर हुए ब्लास्ट

शुरुआती जांच में जानकारी मिली कि खराब मौसम की वजह से एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हुआ, लैंडिंग के बीच तीन टायर फट गए और एयरक्राफ्ट के इंजन को भी नुकसान होने की संभावना है।

फिर हादसे का शिकार हुआ एयर इंडिया का विमान, 3 टायर हुए ब्लास्ट

रनवे पर फिसलन की वजह से हादसे का शिकार हुआ एयर इंडिया का विमान

Share:

Highlights

  • लैंडिंग के समय हादसे का शिकार हुआ एयर इंडिया का विमान।
  • लैंडिंग के वक्त फट पड़े विमान के तीन टायर।
  • रनवे पर फिसलन की वजह से हुआ हादसा।

मुंबई: सोमवार यानि आज सुबह कोच्चि से मुंबई आ रहा एयर इंडिया विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया। वहीं मुंबई में भारी बारिश की वजह से यह स्थिति पैदा हुई और लैंडिंग के दौरान विमान थोड़ा फिसला। इसी वजह से विमान रनवे से बाहर आ गया एवं उसके 3 टायर ब्लास्ट हो गए। शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि खराब मौसम की वजह से यह  घटना हुई एवं घटना स्थल पर फिसलन भी बहुत थी। रिपोर्ट्स की माने तो कि लैंडिंग के समय 3 टायर एकदम से ब्लास्ट हो गए एवं एयरक्राफ्ट के इंजन को भी हानि पहुंचने का संभावना है। हालांकि लैंडिंग पूरी तरह से सुरक्षित रही। यात्री और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित रहे।

इस केस में एयर इंडिया की तरफ से एक बयान भी जारी कर दिया गया है, इस बयान में एयरलाइन कंपनी ने जानकारी दी है कि 21 जुलाई 2025 यानी आज कोच्चि से उड़ान भरकर मुंबई आने वाली फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के समय फिसली। इसकी वजह भारी बारिश से पैदा हुई फिसलन थी, एयरक्राफ्ट की लैंडिंग सुरक्षित गेट पर हुई। इतना ही नहीं सभी यात्री और क्रू मेंबर्स आसानी से उतारे गए। फिलहाल एयरक्राफ्ट को चेकिंग के लिए हवाई यात्रा से दूर किया जा चुका है। यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।' इस हादसे की वजह से एयरपोर्ट पर कुछ देर तक चहल पहल बनी हुई है। एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को भी बुलाया लिया गया था।

इतना ही नहीं छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि यह घटना सुबह तकरीबन 9:27 बजे हुई। रनवे पर हुई इस घटना के तुरंत बाद ही इमरजेंसी टीम सक्रीय हो गई थी और हालात को नियंत्रण में लिया। सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सेफ हैं। एयरपोर्ट रनवे को ज्यादा तो नहीं लेकिन हानि पहुंची है। ऐसे में दूसरे रनवे को तत्काल ऐक्टिवेट किया गया है। इतना ही नहीं मुंबई एयरपोर्ट का 09/27 प्रमुख रनवे है। अब उसके स्थान पर 14/32 को सक्रीय कर दिया। वहीं फिलहाल विमान को उड़ान सेवाओं से दूर किया गया है और उसकी चेकिंग भी की जा रही है। पूरी जांच होने के बाद ही उसे वापस लाया जाएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स