बॉलीवुड में हीमैन के नाम से प्रसिद्ध, अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेने वाले धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, लंबी बीमारी के चलते 89 वर्ष की आयु में धर्मेंद्र ने अंतिम सांस ली। उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में हुआ था।
उन्होंने वर्ष 1960 में आई फिल्म दिल भी तेरा हम तेरे से फिल्म जगत में कदम रखा, इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्मे बॉलीवुड को दी, करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने कई तरह के उतार चढ़ाव देखे लेकिन अभिनेता ने कभी हिम्मत नहीं हारी, आखिरकार उन्होंने हीमैन के तौर पर लोगों के दिलों में अपनी पहचान बना ली धर्मेंद्र ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत बेहद खराब थी, जिसकी वजह से उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, फिर हालत में सुधार आने से उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद आज 24 नवंबर को धर्मेंद्र के घर अचानक हलचल तेज हुई। जिसके बाद खबरें सामने आई की अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। अभिनेता धर्मेंद्र का मुंबई के विलेपार्ले श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ।
धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने उनको मुखाग्नि दी। इस दौरान पत्नी हेमा मालिनी, सनी देओल, ईशा देओल, अमिताभ बच्चन, आमिर खान समेत कई कलाकारों ने नम आँखों से धर्मेंद्र को अंतिम विदाई दी। धर्मेंद्र के निधन से उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। ज़िंदा दिल धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा जगत में अपनी अदाकारी से कई फिल्मों के ज़रिये लोगों के दिलों पर राज किया है।