सीएम नीतीश ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, RJD पर कहा- 'पहले वाले लोग काम...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त 2025 को बिहार दौरे पर बोधगया में 13,000 करोड़ रुपये की बिजली, सड़क और रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने स्वागत किया। चिराग पासवान ने इसे विकसित बिहार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

सीएम नीतीश ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, RJD पर कहा- 'पहले वाले लोग काम...'

बिहार दौरे पर पीएम मोदी सीएम नीतीश के साथ आए नजर

Share:

Highlights

  • पीएम ने बोधगया में बिजली, सड़क और रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
  • बेगूसराय के सिमरिया में नवनिर्मित गंगा ब्रिज का उद्घाटन।
  • केंद्रीय मंत्री मांझी ने पीएम का स्वागत किया, कई NDA नेता मौजूद।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 बिहार दौरे पर हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहारवासियों को 13 हजार करोड़ से अधिक रुपये के बिजली, सड़क और रेल प्रोजेक्ट्स की सौगात भी दे रहे है। बिहार के गयाजी जिले के बोधगया में सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

स्वागत में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि, "खुशी की बात है कि पीएम बोधगया पधारे हैं। आप सब हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कीजिए। कितनी बड़ी बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके बीच पधारे हैं। आज यहां से राज्य भर की बिजली, सड़क एवं नगर विकास से संबंधित 14 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जा रहा है।"

सीएम नीतीश कुमार ने आगे इस बारें में जानकारी दी है कि, "दो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाने वाला है। बहुत बड़ी बात है। इतना ही नहीं इन सबकी लागत 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। इनसे बिहार को लाभ  मिलने वाला है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को हृदय से नमन करता हूं।"

'पहले की सरकार में बेकार थी गयाजी की हालत' - नीतीश कुमार 

खबरों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे इस बारें में कहा है कि, "आज यहां के पश्चात प्रधानमंत्री  द्वारा बेगूसराय के सिमरिया जाकर नवनिर्मित गंगा ब्रिज का भी उद्घाटन किया जा रहा है। इतना ही नहीं गया जी और बोधगया में लाखों दर्शन के लिए आते है। पहले यहां बुरी हालत थी। पहले वाले लोग काम ठीक नहीं करते थे। जब हमारी सरकार आई तब कार्य करना शुरू किया।"

पीएम मोदी का जीतन राम मांझी ने किया स्वागत : 

खबरों की माने तो गया जी में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 13000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए आए पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन भी किया। उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश और NDA के तमाम बड़े नेता भी वहां मौजूद थे। 

'विकसित बिहार पीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता'- चिराग पासवान 

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर कहा है कि, "बिहार प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है। उनका 9वीं बार बिहार आना दर्शाता है कि उन्होंने विकसित बिहार का लिया है। वे एक बार फिर हजारों-करोड़ों की सौगात बिहारियों को समर्पित करेंगे।"

रिलेटेड टॉपिक्स