भोपाल: मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त एवं रक्षाबंधन के लिए 250 रुपये का शगुन भेजा गया। सीएम मोहन यादव ने 7 अगस्त को नरसिंहगढ़, राजगढ़ से लगभग 1800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके साथ ही, गैस सब्सिडी योजना के तहत 28 लाख महिलाओं को 43 करोड़ रुपये भेजे गए। वहीं लाडली बहना कार्यक्रम में राखी मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जहां महिलाओं ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी और उनका मुंह मीठा करवाया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनों को उपहार भी दिए।। रक्षाबंधन का पर्व सीएम मोहन यादव लाडली बहनों के साथ मनाया।
लाडली बहना योजना की शुरुआत वर्ष 2023 से हुई थी, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पोषण सुधार और पारिवारिक निर्णयों में उनकी भूमिका को मजबूत करने के लिए है। पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रुपये दिए जाते हैं। वित्त वर्ष 2025-26 में जुलाई 2025 तक 6198.88 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके है।
हर वर्ष बढ़ाया जाएगा बहनों का पैसा :
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बात की जानकारी दी है कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत हर साल पैसा बढ़ाया जाने वाला है एवं 2028 तक महिलाओं को 3000 रुपये महीना प्रदान किया जाएगा। दिवाली के पश्चात भैया दूज से ही 1500 रुपये दिए जाने लगेंगे।
गैस सब्सिडी योजना के पैसे हुए ट्रांसफर :
खबरों का कहना है कि लाडली बहाना योजना की क़िस्त के साथ साथ 28 लाख महिलाओं के अकाउंट में गैस सब्सिडी योजना के 43 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए है। इस योजना के तहत उज्जवला योजना के लिए गैस सिलेंडर पर 450 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।