
इन दिनों सोशल मीडिया एडिटेड वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है, इस वीडियो में झूठा दावा किया जा रहा है, कि इंडियन फाॅर्स के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर। सिंह ने स्वीकार कर लिया है, कि भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को चीन की मिसाइलों के कारण खोया है। लेकिन जब इस बात का फैक्ट चेक किया गया तो इस दावे में पूरी तरह से फर्जी एवं भ्रामक कहा है, इतना ही नहीं वीडियो को डिजिटली मैनिपुलेट (संशोधित) कर दिया गया है एवं इसमें नजर आ रहा है कि क्लिप को गलत संदर्भ में पेश कर दिया गया है। दरअसल ये वीडियो 4 जुलाई 2025 को FICCI (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry) द्वारा आयोजित एक सम्मलेन का बताया जा रहा है।
एडिटेड क्लिप से फैलाई जा रही गलत जानकारी :
खबरों का कहना है कि इस इवेंट में लेफ्टिनेंट जनरल राहुल R। सिंह ने एक संबोधन दिया था, इतना ही नहीं उन्होंने अपने भाषण में कही भी S-400 सिस्टम के नष्ट होने या चीन द्वारा अटैक किए जाने की बात भी गई है। इस समय वायरल हो रहे क्लिप एडिट करके झूठी जानकारी फैलाने के लिए उपयोग किया गया है।
आखिर क्या है वीडियो की सच्चाई? :
ये वीडियो एक सोशल मीडिया पर गलत प्रचार अभियान का भाग है इसका उद्देश्य इंडियन फाॅर्स की छवि को खराब करना चाहते है, कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि गवर्नमेंट ने नागरिकों से अपील भी की है कि वे किसी भी गलत जानकारी एवं संदिग्ध वीडियो को शेयर करने से पूर्व उसकी हकीकत के बारें में जरूर चेक कर लें।
भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की जानिए ताकत :
भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम विश्व के सबसे उन्नत मिसाइल रक्षा तंत्रों में से एक कहा जाता है। यह सिस्टम उच्च तकनीक से लैस है एवं दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों और ड्रोनों को बहुत पहले इंटरसेप्ट करने की क्षमता भी है।