गुजरात एटीएस के हाथ लगी कामयाबी, बेंगलुरु से पकड़ाई महिला आतंकी

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने इस बात की जानकारी देते हुए खुशी व्यक्त की है और ATS को बधाई भी दी है। दरअसल गुजरात की एंटी टेरेरिस्ट सेल ने झारखंड मूल की एक महिला बेंगलुरु से हिरासत में ले लिया है।

गुजरात एटीएस के हाथ लगी कामयाबी, बेंगलुरु से पकड़ाई महिला आतंकी

गुजरात की ATS टीम ने आतंकी महिला को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार

Share:

Highlights

  • सोशल मीडिया पर युवाओं को उकसाने वाले वीडियो पोस्ट करती थी शमा परवीन।
  • भारत के खिलाफ आतंकी साजिश की आशंका।
  • ATS को शमा परवीन के पास से मिले कई डिजिटल सबूत।

अहमदाबाद : गुजरात एटीएस ने बेंगलुरु (Bangalore) से शमा परवीन (30) नाम की एक महिला को हिरासत में ले लिया है। खबरें है कि वे वह अलकायदा (Al Qaeda) के साथ जुड़ी हुई है। गुजरात ATS के DIG सुनील जोशी ने जानकारी दी है कि इसके पूर्व 3 आतंकवादियों को हिरासत में ले लिया गया है।

इतना ही नहीं गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ATS ने सफलता हासिल कर ली है। उसने बेंगलुरु के हेब्बल क्षेत्र से 30 साल की शमा परवीन को हिरासत में लिया है जो अलकायदा से जुड़े एक इंटरस्टेट टेरर मॉड्यूल का भाग भी है। ATS के DIG सुनील जोशी के अनुसार परवीन सोशल मीडिया के माध्यम अलकायदा से जुड़ी थी और संगठन की विचारधारा का प्रचार करती हुई पकड़ाई गई है। यह गिरफ्तारी बीते दिन मंगलवार यानि 29 जुलाई 2025 को खुफिया जानकारी के आधार पर की गई है।

खबरों का कहना है कि इसके पूर्व गुजरात ATS ने अलकायदा से जुड़े 4 अन्य आतंकियों को अहमदाबाद, दिल्ली और नोएडा से हिरासत में लिया गया है। ये सब एक बड़े आतंकी अटैक की साजिश को रचने में लगे हुए है, खबरों का कहना है की शमा परवीन की गिरफ्तारी से यह भी संकेत मिला है कि आतंकी संगठन अब महिला स्लीपर सेल को एक्टिव करने की जानकारी भी मिली है।

इसी दौरान कार्रवाई में इस बात का खुलासा हुआ है कि शमा परवीन WhatsApp एवं Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए अन्य संदिग्धों के साथ सम्पर्क में रखा। फिलहाल उससे पूछताछ अब भी चल रही है ताकि नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनकी योजनाओं के बारें में जानकारी मिल सके।

मणिपुर में तीन उग्रवादियों समेत 4 को हिरासत में लिया :

खबरों का कहना है कि सुरक्षा बलों ने मणिपुर के तीन जिलों से आपराधिक गतिविधियों के कथित रूप से शामिल होने का इल्जाम 4 लोगों को हिरासत में लेने के लिए किया गया है, इनमे से दो इनमें दो प्रतिबंधित संगठनों के 3 उग्रवादी भी मौजूद है। पुलिस अधिकारी ने इस बारें में जानकारी दी है कि प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (एमएफएल) के 2 एक्टिव कार्यकर्ताओं को बीते मंगलवार यानी 29 जुलाई 2025 को इंफाल पूर्वी जिले के नोंगाडा अवांग लेइकाई एवं इंफाल पश्चिमी जिले के लांगथाबल कुंजा से हिरासत में लिया जा चुका है।

इतना ही नहीं सुरक्षा बलों ने सोमवार को इंफाल पूर्वी जिले के हाओकिप वेंग क्षेत्र से प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (PWG) के एक सदस्य को भी हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस ने इस बारें में जानकारी दी है  45 साल के एक व्यक्ति को आपराधिक गतिविधियों में कथित संलिप्तता के इल्जाम में इम्फाल पूर्व में उसके आवासीय इलाके कैरांग उमंग मयाई लीकाई से हिरासत में लिया गया है। अधिकारी ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार व्यक्ति अपराधियों के एक समूह का सदस्य है और उसके पास से दो हथियार जब्त कर लिए गए है।

रिलेटेड टॉपिक्स