
हरिद्वार: उत्तराखंड में हादसों की खबरें सामने आईं। दोपहर तकरीबन एक बजे उत्तरकाशी में बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई मची। वहीं, शाम को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर इलाके में भूस्खलन की खबरें सामने आई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मनसा देवी इलाके में भूस्खलन की वजह से देहरादून रूट बाधित हो गया, जिससे ट्रेन सेवाएं भी रोक दी गई हैं। इतना ही नहीं पहाड़ी इलाके के रास्ते से जाते समय दो बाइक सवारों पर पहाड़ी का मलबा गिरा अच्छी बात तो ये थी कि वह बाल-बाल बच गए।
हर की पौड़ी के नजदीक मनसा देवी मंदिर मार्ग पर ये घटना हुई। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि, निरंतर बारिश की वजह से पहाड़ का हिस्सा टूटकर गिरने लगा। बड़े-बड़े पत्थरों के बोल्डर गिरने से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे की वजह से हर की पौड़ी के पास मनसा देवी पहाड़ का हिस्सा टूटकर हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे मार्ग पर जा गिरा। इससे ऋषिकेश और देहरादून जाने वाली ट्रेनों का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मनसा देवी पहाड़ के टूटने का एक वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें साफ दिख रहा है कि पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर नीचे गिर रहे हैं। बोल्डरों के गिरने के साथ ही लोगों की चीखें सुनाई दे रही हैं। हरकी पौड़ी से मनसा देवी दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। साथ ही, देहरादून रूट बाधित होने से लोगों को भारी असुविधा और परेशानी का सामना करना पड़ा।
बीते दिन यानि मंगवार 5 अगस्त 2025 को उत्तरकाशी बड़ी दुर्घटना हुई। हर्षिल के धराली गांव में बादल फटने से खीर गंगा में उफान आ गया, जिसके चलते पानी और मलबे में दबकर 4 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा, 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।
जिले के दो अन्य स्थानों पर भी बादल फटने की खबर है। इस स्थिति के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना हैदराबाद दौरा रद्द कर लौटना पड़ा। देर शाम से वे स्वयं हादसे की निगरानी कर रहे हैं। अब हरिद्वार से बोल्डर गिरने की खबर सामने आ रही है।