79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने युवाओं को दी नई सौगात

भारत ने 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से तिरंगा फहराया और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। थीम "स्वतंत्रता का सम्मान करें, भविष्य को प्रेरित करें" रही। उन्होंने आत्मनिर्भरता, वोकल फॉर लोकल, सिंधु समझौते पर सख्त रुख और 1 लाख करोड़ की रोजगार योजना का एलान किया।

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने युवाओं को दी नई सौगात

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम ने वैश्विक संदेश देते हुए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख किया

Share:

Highlights

  • स्वतंत्रता का सम्मान करें, भविष्य को प्रेरित करें।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर किया फहराया राष्ट्रिय ध्वज।
  • पीएम मोदी ने की नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स की घोषणा।

नई दिल्ली: भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मना रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी और मुंबई-अहमदाबाद से गुवाहाटी-शिलांग तक, देशभर में लोग आजादी के जश्न में डूबे हुए हैं। चारों ओर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा गर्व के साथ लहरा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहराया। इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को स्पष्ट संदेश देते हुए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख किया।

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह की थीम है – "स्वतंत्रता का सम्मान करें, भविष्य को प्रेरित करें।" प्रातः 7:21 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पहुंचे और थोड़ी देर के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया। इससे पहले, थलसेना, नौसेना और वायुसेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इतना ही नहीं पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे है, समारोह के लिए लाल किले पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसमें विशेष अतिथि और विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित लोग शामिल हो रहे हैं। समारोह में आने वालों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो सुबह 4:00 बजे से अपनी सेवाएं दे रही है।

लाल किले से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारें में कहा है कि, "आत्मनिर्भर भारत के लिए हमें सर्वश्रेष्ठ बनना होगा, यही समय की आवश्यकता है। मैं देशवासियों और सभी प्रभावशाली लोगों से आग्रह करता हूं कि 'वोकल फॉर लोकल'  को अपनाए। यह किसी राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं, बल्कि हम सबके भारत का मिशन है। भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का है। हमें 'कम दाम, ज्यादा दम' का मंत्र अपनाना होगा और उत्पादन लागत को भी कम करना होगा।" उन्होंने आगे इस  "हमारी जिम्मेदारी है कि हम दूसरों की लकीर छोटी करने में अपनी ऊर्जा नष्ट को बिलकुल भी नष्ट न करें। इसके बजाय, हमें पूरी ताकत से अपनी लकीर को लंबा करना है। अगर हम ऐसा करते हैं, तो दुनिया हमारी ताकत को मानेगी। आज जब वैश्विक स्तर पर आर्थिक स्वार्थ बढ़ रहे हैं, तो हमें संकटों पर रोने के बजाय हिम्मत के साथ अपनी प्रगति का रास्ता बनाना होगा। इस रास्ते पर चलकर कोई स्वार्थ हमें जकड़ नहीं पाएगा।"

खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे : प्रधानमंत्री मोदी 

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम अब मुंहतोड़ जवाब देंगे। मेरे प्यारे देशवासियों, भारत ने यह निर्णय ले लिया है कि अब खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। देशवासियों को अब स्पष्ट हो चुका है कि सिंधु जल समझौता कितना अन्यायपूर्ण और एकतरफा है। भारत से निकलने वाली नदियों का पानी दुश्मनों के खेतों को सींच रहा है, जबकि मेरे देश की धरती पानी के लिए तरस रही है। यह कैसा समझौता था, जिसने सात दशकों से हमारे किसानों को अकल्पनीय नुकसान पहुंचाया। भारत के हक का पानी सिर्फ भारत और इसके किसानों का है। अब भारत उस स्वरूप में सिंधु समझौते को बर्दाश्त नहीं करेगा। किसानों और राष्ट्र के हित में यह समझौता हमें स्वीकार नहीं है।"

पीएम मोदी ने अपने भाषण में देश के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। उन्‍होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि, ‘इस दिवाली में मैं डबल दिवाली का काम करने वाला हूं। इस दिवाली में हम बड़ा सुधार करने वाले हैं। बीते 8 वर्ष में हमने GST  से टैक्स व्यवस्था को सरल किया है। 8 वर्ष बाद समय की मांग है कि हम इसका रिव्यू करें। हमने इसकी समीक्षा की है। राज्यों से बात की है। हम नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स लेकर आ रहे हैं। बहुत बड़ी सुविधा बनेगी। हमारे उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा बल मिलेगा।’

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु एक लाख करोड़ रुपये की योजना का एलान कर दिया है। उन्होंने इस बारें में आगे कहा है कि कि इस पहल से लगभग 3 से 4 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स