देहरादून : उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 12 अगस्त को कई जिलों में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसे देखते हुए राज्य के सात जिलों में आज कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की जा चुकी है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान गरज के साथ बिजली गिरने और भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।
कई जिलों में स्कूल का अवकाश घोषित :
भारी बारिश की वजह से कई जिलों के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में नदियों, नालों और गधेरों का जलस्तर और भी तेजी से बढ़ रहा है, साथ ही भूस्खलन का खतरा भी बढ़ रहा है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने यह कदम उठाया है। खबरों का कहना है कि उत्तराखंड में ख़राब मौसम को ध्यान में रखते हुए आज उत्तरकाशी, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और रुद्रप्रयाग सात जिलों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश भी जारी कर दिए है।
इस आदेश में इस बारें में बोला गया है कि 12 अगस्त को भारी बारिश के चलते इन जिलों के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूल (कक्षा 1 से 12वीं तक) में छुट्टी रहने वाली है। स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी आज अवकाश का एलान भी कर दिया है। इतना ही नहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी को ये निर्देश भी जारी किए गए है कि वो इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें। आदेश का उल्लंघन होने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है।
खबरों का कहना है कि भारी वर्षा का असर चारधाम यात्रा पर भी देखने के लिए मिल रहा है। रुद्रप्रयाग में ख़राब मौसम की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को आने वाले तीन दिनों के लिए 14 अगस्त तक के लिए रोका जा चुका है। इतना ही नहीं रुद्रप्रयाग में मौसम विभाग ने 12, 13 और 14 अगस्त को कई स्थानों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान भी जताया गया है।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए केदारनाथ धाम की यात्रा को अगले तीन दिनों के लिए एहतियातन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। साथ ही, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों के अनुसार, इस दौरान सभी विभागों को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं।