प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी 13 हजार करोड़ रुपये की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गया में 13,000 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इसमें ऊर्जा, स्वास्थ्य, शहरी विकास और बौद्ध सर्किट ट्रेन शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16,000 परिवारों को पक्के घर मिलेंगे। विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति का इल्जाम लगाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी 13 हजार करोड़ रुपये की सौगात

पीएम मोदी ने बिहार को दी 13000 करोड़ रूपए की 14 विकास परियोजनाओं की सौगात

Share:

Highlights

  • गया में 13,000 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं का उद्घाटन और 8 अन्य योजनाओं का शिलान्यास।
  • गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को पीएम ने दिखाई हरी झंडी।
  • बेगूसराय में औंटा-सिमरिया 6-लेन पुल का लोकार्पण।

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बिहार के गया में एक दिन के दौरे है, वहीं इस अवसर पर रोड शो भी किया। प्रधानमंत्री का स्वागत छठ गीत से किया गया।​ एक दिन के दौरे पर 13000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 14 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर दिया है। इसमें 6 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं 8 का शिलान्यास था। ये परियोजनाएं गया, औरंगाबाद एवं जहानाबाद जैसे जिलों के लिए है। गयाजी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि बिहार की धरती से लिया गया कोई संकल्प व्यर्थ नहीं जाता। पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को भारत ने तिनके की तरह बिखेर दिया। उन्होंने RJD और कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। इन परियोजनाओं में ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं  शहरी विकास से संबंधित कई बड़े प्रोजेक्ट भी मौजूद है, जिनसे बिहार के उद्योगों को मजबूती भी मिल जाएगी एवं युवाओं के लिए रोजगार के मौके और भी ज्यादा बढ़ेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत मगध इलाके के 16000 से अधिक परिवारों को पक्के घर देने की भी एलान किया है। 

इतना ही नहीं गयाजी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा है कि बिहार की धरती से लिया कोई भी संकल्प खाली नहीं जाता है। ऑपरेशन सिंदूर के बीच पाक ने भारत पर कई ड्रोन और मिसाइल अटैक किए लेकिन इसे हमने तिनके की तरह बिखेर दिया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दल RJD एवं कांग्रेस को भी टारगेट किया। उन्होंने संविधान के 130वें संशोधन विधेयक पर बोलते हुइ कहा है कि अगर किसी पीएम, सीएम एवं मंत्री जेल जाता है तो वह कुर्सी पर बैठने का हकदार नहीं है। घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री ने RJD एवं कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए बिहारियों का हक छीनने का इल्जाम लगा दिया है।

 

खबरों का कहना है कि गयाजी एयरपोर्ट पर उतरने के पश्चात प्रधानमंत्री सीधे बोधगया स्थित AMU परिसर में सभा स्थल पहुंच गए। इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ वे खुली जीप में सवार होकर मंच तक आए। यहां से प्रधानमंत्री ने लगभग 13000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर दिया है। उन्होंने गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है।

खबरों का कहना है कि नीतीश कुमार ने संबोधन में अपनी सरकार के मुफ्त बिजली, पेंशन बढ़ोतरी जैसे निर्णय को गिनाया। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने अपने भाषण  में कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सूबे में इतना कार्य किया है, जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने वालों के मुंह पर तमाचा जड़ दिया है। गयाजी में कार्यक्रम होने के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी बेगूसराय जिले के सिमरिया जा रहे हैं। यहां वे गंगा नदी पर बना औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन करने वाले है। वहीं बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 15 मिनट रुकेंगे, फिर वापस गयाजी होकर पश्चिम बंगाल की ओर रवाना होंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स