पटना : पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानि 18 जुलाई 2025 को मोतिहारी में बड़ी घोषणा की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम और भी बढ़े। जैसे मौके गुरुग्राम में हैं वैसे ही मौके गयाजी में भी बने। पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास होता रहे। पूरब की तरह संथाल परगना का विकास को और भी बढ़ाया जाए। जयपुर के जैसे ही नेपाल… बेंगलुरु की तरह सिंहभूम के लोग भी आगे बढ़ें। पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाने पर जोर देना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि आज बिहार में इसलिए तेजी से कम होता जा रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। उन्होंने अपनी बातें जारी रखते हुए बोला है कि, "मैं एक आंकड़ा देता हूं… जब केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी तो यूपीए के 10 साल में बिहार को सिर्फ दो लाख करोड़ रुपये के आसपास मिले थे। 2014 में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया। केंद्र में आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली उस पुरानी राजनीति को भी समाप्त कर दिया।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि "NDA के 10 सालों में बिहार के विकास के लिए जो राशि प्रदान की गई है वो पहले से कितना गुना अधिक है उसका आंकड़ा अभी हमारे सम्राट चौधरी जी बता रहें है। कांग्रेस और RJD के मुकाबले कई गुना अधिक पैसे हमारी सरकार ने दिए हैं। वह कहते है कि ये पैसा बिहार के जनकल्याण के काम आ रहा है। बिहार 2 दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था। RJD और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था। गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना नामुमकिन था।"
इससे पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, ललन सिंह, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, उपेंद्र कुशवाहा एवं दिलीप जायसवाल आदि का नाम लेते हुए आभार भी व्यक्त किया है।
खबरों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानि 18 जुलाई 2025 को मोतिहारी के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित कर बिहार में 7217 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर दिया है। इतना ही नहीं, पटना से नई दिल्ली सहित अन्य रूटों पर 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम लगातार राज्य में रैलियां कर प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " RJD और कांग्रेस के राज में गरीब को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था। जिन लोगों के राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे, डरते थे कि अगर रंग-रोगन हो गया तो पता नहीं कि मकान मालिक को ही उठवा लिया जाए।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/PrPcFvGKwq
अपने भाषण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर की भव्य कलाकृति की जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को भेजकर उस कलाकृति को भी मंगवाया है। साथ ही मंच से बोले कि, वह उसे चिट्ठी जरूर लिखेंगे। पीएम मोदी ने मंच से कहा है कि, एक नौजवान रैली में पूरा राम मंदिर बनाकर ले आया है। इसने क्या भव्य काम किया है। मुझे लगता है कि यह मुझे भेंट करना चाहते हैं।