
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर गए हुए है, यहां उन्होंने बनौली में जनसभा स्थल के मंच से उन्होंने काशी के साथ अपने जुड़ाव का जिक्र भी किया एवं 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ का आभास भी व्यक्त किया है। पहलगाम आतंकी अटैक के बारें में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि काशी के मेरे मालिक जनता-जनार्दन, सावन का महीना हो, काशी हो, देशभर के किसानों से जुड़ना हो इससे बड़ा अवसर भला और क्या हो सकता है।
महादेव के आशीर्वाद से प्राप्त की जीत :
यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा है कि 'आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उनके परिवारों की पीड़ा, बच्चों का दुख, और बेटियों की वेदना ने मेरे हृदय को गहरी तकलीफ दी। उस समय मैंने बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की थी कि सभी पीड़ित परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो संकल्प लिया था, वह महादेव के आशीर्वाद से पूरा हुआ है। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित करता हूं।" इससे पहले, पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत काशी के प्रत्येक परिवार को प्रणाम करते हुए की और 'नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव' के उद्घोष के साथ अपने विचार व्यक्त किए।
पीएम मोदी ने जनता से भोजपुरी में की बात :
''पीएम मोदी ने भोजपुरी में कहा- सावन के पावन महीने में आज हमके काशी के हमरे परिवार के लोगन से मिलय का अवसर मिलल हय। हम काशी के हर परिवार जन के प्रणाम करत हईं।''
स्वदेशी खरीद पर पीएम मोदी ने दिया जोर :
पीएम मोदी ने कहा है कि, अब हम कौनसी चीजें खरीदेंगे, कौनसे तराजू में तौलेंगे, मेरे देशवाशियों अब हम कुछ भी खरीदें तो एक ही तराजू होना चाहिए, हम उन चीजों में खरीदेंगे जिसे बनाने में किसी न किसी भारतीय का पसीना बहा है। उन्होंने आगे कहा है कि जो चीज भारत के लोगों के द्वारा बनी है, भारत के लोगों के कौशल से बनी है, भारत के लोगों के पसीने से बनी है, हमारे लिए वह स्वदेशी है, हमे वोकल फॉर लोकल मंत्र को अपनाना होगा।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि हम संकल्प लें के हम मेक इन इंडिया प्रोडक्ट्स को ही बढ़ावा देंगे, हमारे घर में जो भी नया सामान आएगा, वह स्वदेशी ही होगा। ये जिम्मेदारी हर देशवासी को लेनी है, और मैं आज मेरे व्यापार जगत के भाई बहनों से विशेष आग्रह करता हूँ जब दुनिया इस प्रकार से अस्थिरता के माहौल से गुजर रही है तब हम भी चाहे व्यापार हो छोटी दूकान हो या फिर छोटा ही कारोबार करते हो अब हम हमारे यहां से सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचेंगे।
जिले को परियोजनाओं का तोहफा प्रदान किया :
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में 2200 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। साथ ही, देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त (20,500 करोड़ रुपये) जारी की। इसके अतिरिक्त, दालमंडी परियोजना की आधारशिला भी रखी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनौली में जनसभा स्थल पर उनका स्वागत किया। योगी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम का काशी आगमन हुआ है। पहलगाम के आतंकियों को धूल में मिलाकर, दुश्मन के घर में घुसकर उनका सफाया करने का काम यह नया भारत करता है।"
पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा है कि - आज दुनिया की अर्थव्यस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है अस्थिरता का माहौल है, ऐसे में दुनिया के देश, अपने अपने हितों पर ध्यान केंद्रित कर रहे है। भारत भी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनने जा रहा है। इसलिए भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे नव जवानों के रोजगार इनका हित हमारे लिए सर्वोपरि है सरकार इसी दिशा में हर प्रयास कर रही है, लेकिन देश के नागरिक के रूप में भी हमारे कुछ दायित्व है। ये बात केवल मैं नहीं बल्कि हिन्दुस्तान के हर व्यक्ति के रूप में दिन में हर पल बोलते है। हमे बोलते रहना चाहिए, दूसरे को कहते रहना चाहिए,
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि- जो देश का भला चाहते है, जो देश को तीसरे नंबर पर लाना चाहते है, ऐसा कोई भी राजनितिक दल हो कोई भी राजनेता हो उसने अपने संकोच को छोड़कर देश हित में हर पल हर बार हर जगह देशवाशियों के अंदर एक भाव जगाना होगा, और वो है हम स्वदेशी का संकल्प लें।