राष्‍ट्र की सेवा 100 साल से कर रहा है RSS : पीएम मोदी

भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मना रहा है। पीएम मोदी ने लाल किले से तिरंगा फहराया और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने 1 लाख करोड़ की 'विकासशील भारत रोज़गार योजना' शुरू की, जो 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार देगी। 2035 तक राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार और RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर गर्व व्यक्त किया।

राष्‍ट्र की सेवा 100 साल से कर रहा है RSS : पीएम मोदी

100 वर्ष पूर्व हुआ था RSS का गठन, देश सेवा में महत्वपूर्ण योगदान

Share:

Highlights

  • पीएम मोदी ने की 1 लाख करोड़ रुपये की 'विकासशील भारत रोज़गार योजना' घोषणा।
  • 'वोकल फॉर लोकल', 'कम दाम, ज्यादा दम' और उत्पादन लागत कम करने का आह्वान।
  • 100 वर्षों से RSS कर रहा राष्ट्र की सेवा।

आज भारत बड़े ही हर्सोल्लास के साथ अपना 79वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है। कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी और मुंबई-अहमदाबाद से लेकर गुवाहाटी और शिलांग तक लोग आजादी के जश्‍न डूबे हुए दिखाई दे रहे है। चारों ओर राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगे की चमक देखने के लिए मिल रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने सम्बोधन में कहा कि 100 वर्षों से राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ (RSS) राष्ट्र सेवा कर रहा है इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किला पर तिरंगा फहराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को सीधा संदेश देते हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र भी किया।

खबरों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बारें में कहा है कि, ‘मेरे देश के युवाओं आज 15 अगस्त है और इसी दिन हम अपने देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना को शुरू करने का एलान कर दिया है। इतना ही नहीं पीएम विकासशील भारत रोज़गार योजना लागू की जा रही है, वहीं ये भी कहा जा रहा है कि इस योजना के अंतर्गत  निजी इलाके में पहली नौकरी पाने वाले युवक-युवतियों को सरकार की ओर से 15,000 रुपये दिए जाने वाले है। जो कंपनियां ज़्यादा रोज़गार के खास मौके पैदा करने वाली है, उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। पीएम विकासशील भारत रोज़गार योजना युवाओं के लिए लगभग 3.5 करोड़ नए रोज़गार के मौकों को जन्म देगी।’

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि मुझे आज आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर आप देश की सुरक्षा चाहते हैं तो आने वाले 10 वर्ष में 2035 तक राष्ट्र के सभी अहम स्थलों, जिनमें सामरिक के साथ-साथ सिविलियन इलाके भी शामिल हैं। जैसे हॉस्पिटल हों, रेलवे हों, जो भी हों। आस्था के केंद्र हों, उन्हें टेक्नोलॉजी के नए प्लेटफॉर्म द्वारा पूरी तरह सुरक्षा कवच दिया जाने वाला है। सुरक्षा का कवच निरंतर विस्तार होगा। देश का हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे। इसलिए आने वाले 10 वर्ष यानी 35 तक मैं राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार देना चाहता हूं। मजबूती देना चाहता हूं। भगवान कृष्ण से प्रेरणा पाकर, उस सुदर्शन चक्र की राह को चुना है।

 

खबरों का कहना है कि इस बारें में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि, ‘आज मैं गर्व के साथ एक बात का जिक्र करना चाहता हूं। आज से 100 वर्ष पूर्व एक संगठन का जन्म हुआ – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ। आरएसएस 100 वर्ष से राष्ट्र की सेवा कर रहा है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को लेकर 100 वर्ष तक मां भारती के कल्याण का लक्ष्य लेकर संघ के लोगों ने मातृभूमि के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। RSS दुनिया का सबसे बड़ा  NGO के रूप में जानी जाती है। 100 साल से उसका देश की यात्रा में अहम योगदान है।’

रिलेटेड टॉपिक्स