सीहोर: पिकनिक का आनंद लेने के लिए कोलार डैम पहुंचे 4 स्टूडेंट की यात्रा बीते रविवार को दर्दनाक दुर्घटना में बदल गई। भोपाल से कोलार डैम आए 4 दोस्तों में से 2 छात्र प्रिंस सिंह और उज्ज्वल त्रिपाठी डैम में नहाने के लिए गहरे पानी में चल दिए, और इसी वजह से वह पानी में डूब गए और अपनी जान खो बैठे। इस हादसे का एक लाइव वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें सभी छात्र मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं और एकदम से दो युवक डूब गए, हादसे की जानकारी पाते ही बिलकिसगंज थाना पुलिस एवं SDRF की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तकरीबन 18 घंटे की मशक्कत के पश्चात बीते सोमवार को दोनों छात्रों का शव बरामद कर लिया गया।
खबरों का कहना है कि चारों युवक पहले डैम के दानेव बाबा इलाके में पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस द्वारा नहाने से इंकार किए जाने के पश्चात वह डैम की पाल को पार करके जंगल की तरफ तकरीबन डेढ़ KM भीतर चले गए एवं वहां डैम में नहाने लग गए, इसी बीच दुर्घटना हुई, मृतक छात्रों की पहचान प्रिंस सिंह निवासी बिहार, छात्र बाला जी कॉलेज एवं उज्जवल त्रिपाठी निवासी छतरपुर छात्र IAS कॉलेज के रूप में की जा चुकी है।
रिपोर्ट्स की माने तो निरंतर हो रही बारिश की वजह से प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए नदियों, झरनों एवं जलप्रपातों में आमजन की एंट्री पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं सीहोर कलेक्टर बालागुरू के. ने निर्देश जारी करते हुए संवेदनशील स्थलों पर कर्मचारियों की तैनाती के लिए आदेश भी जारी कर दिए है।
खबरों का कहना है कि सीहोर जिले की रेहटी तहसील के ग्राम सुरई के पास स्थित सोलवी नदी में पिकनिक मनाने के लिए गए एक परिवार के तीन लोग पानी के तेज बाहव में बहे। ग्राम मालीबायां निवासी अताउर्रहमान (40), उनकी पत्नी रफत (35) और ढाई वर्षीय बेटा ओरम नदी में डूबे। इतना ही नहीं इस परिवार का 10 वर्षीय बेटा रिवजर किसी तरह से सुरक्षित बच गया। घटना के पश्चात पुलिस और प्रशासन की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू कर दिया था। खबरों की माने तो बीते सोमवार यानि 14 जुलाई 2025 को प्रातः नदी से सबसे पहले ढाई वर्ष के का शव मिला। कुछ देर के पश्चात महिला का शव भी घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर पाया गया। युवक अताउर्रहमान की तलाश अब भी की जा रही है।
रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे, SDOP रवि शर्मा और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर आए। बीते रविवार यानि 13 जुलाई 2025 की सांय से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार यानि 14 जुलाई 2025 को सुबह फिर से शुरू के दिया गया। अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक की तलाश अब भी चल रही है।