मोहर्रम के जुलूस में हिन्दू राष्ट्र लिखा बैनर जलाने से क्षेत्र में तनाव

रतलाम जिले के सैलाना में मुहर्रम जुलूस के समय वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक मुँह से आग निकालने की कलाबाजी करते हुए नजर आए, इस कलाबाजी के दौरान हिंदू राष्ट्र लिखे बैनर की और मुंह करके आग का गुबार छोड़ते हुए दिखाई दिए। जिसकी वजह से तनाव की स्थिति पैदा हो गई और पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई।

मोहर्रम के जुलूस में हिन्दू राष्ट्र लिखा बैनर जलाने से क्षेत्र में तनाव

सैलाना में मुहर्रम के जुलूस के समय हिन्दू राष्ट्र लिखे बैनर को जलाने से भड़के लोग

Share:

Highlights

  • मोहर्रम के जुलूस में रतलाम जिले के सैलाना में तनाव बढ़ा।
  • मोहर्रम में कलाबाजी कर रहे युवक ने हिंदू राष्ट्र लिखे बैनर पर छोड़ा आग का गुबार।
  • हिन्दू संगठनों ने मोहर्रम जुलूस में हुई हारकर के लिए की कार्रवाई की मांग।

रतलाम: मोहर्रम के जुलूस के समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिससे रतलाम जिले के सैलाना में तनाव बढ़ गया, आज यानी सोमवार सुबह हिन्दू संगठनों का विरोध व्यक्त करते हुए नगर के बाजार को बंद करवाया गया, इतना ही नहीं लोग चौराहे पर बैठकर सुंदरकांड का पाठ करते हुए अपराधियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए दिखाई दिए। वहीं SDOP नीलम बघेल, थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया सहित पुलिस बल घटनास्थल पर है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वीडियो मस्जिद चौराहे कहा जा रहा है, जहां ताजिए के आगे कुछ युवक मुँह से आग निकालने की कलाबाजी करते हुए नजर आ रहे है, कलाबाजी करते हुए एक युवक ऊपर लगे हिंदू राष्ट्र लिखे बैनर की और मुंह करके आग का गुबार छोड़ते हुए नजर आ रहे है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार हिन्दू राष्ट्र का बैनर तकरीबन 2 माह पूर्व कुछ व्यक्तियों ने इस जगह पर लगाया था, इतना ही नहीं बैनर जलाने के मामले में 4 लोगों की शिकायत हिन्दू संगठन द्वारा की गई है इन पर पुलिस प्रकरण दर्ज करने की जांच कर रही है।

खबरों का कहना है कि झंडे के जलने की किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली, वीडियो के वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने विरोध व्यक्त करते हुए नगर बाजारों को बंद करवा दिया। इतना ही नहीं प्रदर्शन कर रहे लोग अपराधियों से सामूहिक माफ़ी मांगने की अपील पुलिस से कर रहे है, अभी तो पुलिस घटना स्थल पर ही मौजूद है, और वहां की स्थिति अब भी नियंत्रण में है।

इतना ही नहीं वहां मौजूद बाकी लोग इसे देखते रह गए, लेकिन किसी ने भी उन्हें रोकने का प्रयास तक नहीं किया, वहीं इसका वीडियो सामने आने के पश्चात हिन्दू संगठनों ने तुरंत ही इस तरह की ओछी हरकत करने वालों पर सख्त करवाई की मांग की है, शिकायत मिलने के पश्चात पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिलेटेड टॉपिक्स