अगले साल रिलीज हो सकता है रामायणम् का पहला पार्ट, हर किरदार का होगा अलग अंदाज़

मनोरंजन जगत की आने वाली फिल्म रामायणम् को लेकर हर कोई उत्साहित है, इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्री राम और साई पल्लवी माता सीता के किरदार में दिखाई देने वाली है, रामायणम् के पहले भाग को 2026 में व दूसरे भाग को 2027 में रिलीज़ किया जाएगा।

अगले साल रिलीज हो सकता है रामायणम् का पहला पार्ट, हर किरदार का होगा अलग अंदाज़

2026 में रिलीज़ होगी रणबीर कपूर और साई पल्लवी की रामायणम्

Share:

Highlights

  • रामायणम् में भगवान श्री राम के किरदार में नजर आएँगे रणबीर कपूर।
  • रामायणम् में अपने किरदार के लिए रणबीर वसूल रहे सबसे ज्यादा फीस।
  • 1600 करोड़ के बजट में बनाई जा रही फिल्म रामायणम्।

जब से मैग्नम ओपस रामायणम् से रणबीर कपूर और यश के किरदार की पहली झलक सामने आई है, तभी से फैंस फिल्म के शानदार VFX एवं म्यूजिक को लेकर दीवाने हो चुके है, अब ये कहा जा रहा है कि ये मूवी अब तक की सबसे अधिक बजट वाली फिल्म होने वाली है, बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट लगभग 1600 करोड़ है। अब ये भी सामने आ चुका है, कि इस मूवी में भगवान राम का रोल अदा करने वाले रणबीर कपूर को कितनी फीस मिल रही है, एवं उनके पश्चात सीता माता का रोल साई पल्लवी को कितनी मोटी फीस की जा रही है। 

सबसे अधिक फीस लेने वाले एक्टर बने रणबीर कपूर? : 

खबरों का कहना है कि रणबीर कपूर जो दो भागो में बनने जा रही रामायणम् मूवी में भगवान श्री राम का रोल निभा रहें है, फिल्म की कास्ट में सबसे अधिक फीस लेने अभिनेता बने, खबरों का कहना है कि फिल्म उन्हें पहले पार्ट के लिए लगभग 75 करोड़ रूपए दिए जा रहे है, यानि कि दोनों पार्ट मिलकर कुल 150 करोड़ रूपए की फीस दी जा रही है। खबरों का कहना है कि साई पल्लवी जो सीता का रोल प्ले कर रही है। उन्होंने भी अपनी फीस को बढ़ा दिया है, वहीं उन्हें एक पार्ट के लिए  6 करोड़ रूपए दिए जा रहे है, कुल मिलाकर दोनों पार्ट के लिए उन्हें 12 करोड़ रूपए मिलने वाले है।  

अपना लाभ शेयर करेंगे यश : 

खबरों का कहना है कि फिल्म के KGF फेम यश मूवी के को-प्रोड्यूसर भी है, जो नामित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज के साथ मिलकर इस  मूवी का निर्माण कर रहे है, लेकिन अब तक उनकी फीस को लेकर किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं हो सका। लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि  प्रोड्यूसर होने के नाते वो मूवी के प्रॉफिट शेयरिंग में सबसे बड़ा भाग शेयर करने वाले है। इस बारें में अब तक कई लोगों को जानकारी नहीं है कि नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रामायणम् भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी मूवीज में से एक होने वाली है। खबरों का कहना है कि मूवी के दोनों पार्ट को बनाने में भारी निवेश किया गया है। 

सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म :

खबरों का कहना है कि  प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के करीबी ने इस बारें में कन्फर्म किया है कि रामायण फ्रैंचाइजी का कुल बजट 1600 करोड़ रूपए कहा जा रहा है, खबरों का कहना है कि “जहां रामायण पार्ट 1 का बजट 900 करोड़ रूपए में बनाया जा रहा है, वहीं दूसरे भाग का बजट 700 करोड़ रुपये ही तय किया गया है। दूसरे भाग का बजट बेहद कम है क्योंकि पहले भाग में ही दुनिया और किरदारों की रचना पर बड़ा इन्वेस्टमेंट कर दिया गया है। इसलिए दूसरे भाग में अधिकतर एक्शन सीक्वेंस ही सूट किए जाने थे। पहले पार्ट में तैयार हुए किरदार और सेट्स को दूसरे पार्ट में भी उपयोग किया जाने वाला है।''

अब तक मिली जानकारी के अनुसार पूरी टीम को अपने निवेश की भरपाई होने और मुनाफा कमाने का पूरा विश्वास कर रही है, क्योंकि इस मूवी का मकसद सिर्फ भारतीय नहीं, बल्कि विश्वभर के दर्शकों के दिलों तक पहुंचना है। इसी कारण से मूवी के विजुअल्स को वर्ल्ड-क्लास बनाने पर जोर देने का काम किया जा रहा है।

खबरों का कहना है कि इस मूवी को 8 बार OSCAR जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG एवं यहस की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है, इस मूवी को IMAX के फॉर्मेट में शूट किया जाने वाला है, रामायणम् का पहला पार्ट दिवाली वर्ष 2026 में एवं इस फिल्म के दूसरे पार्ट को वर्ष 2027 में रिलीज़ किया जाने वाला है। 

रिलेटेड टॉपिक्स