नई दिल्ली: संसद भवन के ऑडिटोरियम में भाजपा नीत राजग संसदीय दल की बैठक शुरू की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर NDA सांसदों ने 'हर हर महादेव' और 'भारत माता की जय' के नारों से उनका भव्य स्वागत हुआ। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माला पहनाकर स्वागत करते हुए दिखाई दिए। NDA संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया गया था। NDA की महिला सांसद अग्रिम पंक्ति में रही। पहलगाम आतंकी अटैक के पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना भी जताई। नए सांसदों का प्रधानमंत्री से परिचय कराया गया।
NDA संसदीय दल की बैठक में पारित प्रस्ताव में बोला गया है कि अमेरिका ने पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) करार दे दिया गया। पहलगाम अटैक की निंदा करते हुए ब्रिक्स समिट में संयुक्त घोषणा कर दी गई है, जो पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध भारत के कूटनीतिक रुख की जीत को दर्शाता है।
खबरों का कहना है कि NDA संसदीय दल की बैठक में पारित प्रस्ताव में बोला गया है कि दल पीएम नरेंद्र मोदी के असाधारण नेतृत्व की सराहना करता है। उनके दृढ़ संकल्प और दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्र को दिशा दी और भारतीयों में एकता व गौरव की भावना जगाई। प्रस्ताव में इस बारें में आगे कहा है कि NDA संसदीय दल हमारे सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और समर्पण को सलाम करता है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव में अदम्य साहस भी दिखाया था। उनका बलिदान राष्ट्र की रक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम पहलगाम आतंकी अटैक के शिकार लोगों के प्रति गहरी संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।'
इतना ही नहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की यह संसदीय बैठक लंबे वक़्त के पश्चात हो रही है और संसद के चालू सत्र में चल रहे गतिरोध के मध्य पहली बैठक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में तिरंगा यात्रा और विपक्ष के विरुद्ध रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 7 अगस्त से उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है।