ट्रेड टॉक कैंसिल होने से पीएम कार्नी पर भड़क उठे ट्रंप, कहा- ''मैं उनसे भी गंदा गेम खेल''

डोनाल्ड ट्रंप ने एशिया दौरे पर कनाडाई पीएम मार्क कार्नी से मुलाकात से इनकार किया। कनाडा के विवादित रीगन एंटी-टैरिफ विज्ञापन पर नाराजगी जताते हुए सभी व्यापार वार्ताएं समाप्त कीं। कनाडा पर 35% सामान्य, 50% मेटल व 25% ऑटो टैरिफ लगाए। ओंटारियो ने विज्ञापन हटाने की घोषणा की।

ट्रेड टॉक कैंसिल होने से पीएम कार्नी पर भड़क उठे ट्रंप, कहा- ''मैं उनसे भी गंदा गेम खेल''

ट्रंप ने कनाडाई पीएम मार्क कार्नी पर लगाया बेईमानी का आरोप

Share:

Highlights

  • डोनाल्ड ट्रंप ने एशिया दौरे पर कनाडाई पीएम मार्क कार्नी से मुलाकात से किया इनकार।
  • कनाडा के 75 मिलियन डॉलर के विज्ञापन में रोनाल्ड रीगन के एंटी-टैरिफ भाषण को तोड़-मरोड़कर किया गया पेश।
  • ट्रंप ने कनाडा पर लगाया 35% सामान्य, 50% मेटल और 25% ऑटोमोबाइल का टैरिफ।

नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते शुक्रवार यानि 25 अक्टूबर 2025 को कहा है कि वह कनाडाई पीएम मार्क कार्नी से एशिया दौरे के समय मुलाकात नहीं करेंगे। व्हाइट हाउस से रवाना होने से पूर्व पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या वे कार्नी से वार्तालाप करने वाले है, तो डोनाल्ड ट्रंप ने साफ जवाब दे डाला, “नहीं, मेरी कोई ऐसी योजना नहीं है।”

इतना ट्रंप ने कनाडा के एक विवादित विज्ञापन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि “उन्होंने जो किया, वह बहुत बड़ी बेईमानी है। मुझे जानकारी दी गई है कि वे विज्ञापन को हटाने वाले हैं, लेकिन वे अब भी इसे चलने का काम कर रहे है। ये बहुत गंदा खेल है, लेकिन मैं उनसे भी गंदा खेल सकता हूं।”

दरअसल ये बयान ट्रंप द्वारा बीते गुरुवार यानि 23 अक्टूबर 2025 को किए गए एलान के पश्चात आया है, जिसमें उन्होंने कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताओं को खत्म करने की घोषणा की थी। ट्रंप ने इस बारें में आगे कहा है कि यह कदम उस “फेक” विज्ञापन के जवाब में उठाया है, इसमें पूर्व राष्ट्रपति रॉनल्ड रीगन के एंटी-टैरिफ भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश कर दिया गया।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर साझा की पोस्ट : 

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखते हुए कहा है कि, “रॉनल्ड रीगन फाउंडेशन ने जानकारी दी है कि कनाडा ने 75,000 डॉलर के एक फेक विज्ञापन में रीगन का गलत ढंग से इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने यह सब अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट एवं अन्य न्यायालयों के फैसले को प्रभावित करने के लिए ऐसा किया।” उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि “टैरिफ अमेरिकी सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है। कनाडा के इस व्यवहार के पश्चात सभी व्यापारिक वार्ताएं तुरंत समाप्त कर दी जाएगी।”

उधर, ओंटारियो प्रीमियर डग फोर्ड ने इस बारें में जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री कार्नी से वार्तालाप के पश्चात अमेरिकी विज्ञापन अभियान सोमवार से रोका जाने वाला है ताकि वार्ता दोबारा शुरू किया जा सके। हालांकि यह विज्ञापन वर्ल्ड सीरीज़ बेसबॉल मैचों के दौरान सप्ताहांत में प्रसारित होते रहने वाले है। यह विवादित विज्ञापन ओंटारियो सरकार द्वारा वित्त पोषित है और इसकी कुल कीमत लगभग 75 मिलियन डॉलर कही  जा रही है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर लगाया कितना टैरिफ ?

ट्रंप ने कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 35% टैरिफ लगा दिया था। इसी के साथ साथ उन्होंने मेटल सेक्टर पर 50% और ऑटोमोबाइल पर 25% तक का टैरिफ भी लागू करने जा रहे है। अमेरिका के इस कदम के जवाब में कनाडा ने भी कड़े प्रतिशोधी शुल्क लगा दिएहै, हालांकि USA-मेक्सिको-कनाडा समझौते के अंतर्गत आने वाले उत्पादों को इससे छूट दी गई। यह व्यापार समझौता ट्रंप के पहले कार्यकाल के समय ही हुआ था।

रिलेटेड टॉपिक्स