यूपी सरकार ने शुरू की नई पहल, अब युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देगी लोन

यूपी सरकार ने 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना' के तहत 21 से 40 साल की आयु वाले युवक और युवतियों को आत्‍मनिर्भर बनाने का फैसला किया है, एवं उन्हें अपने कारोबार की शुरुआत करने के लिए प्रेरित करना है। वहीं इस योजना के अंतर्गत उन्हें प्रतिवर्ष 1 लाख लोगों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

यूपी सरकार ने शुरू की नई पहल, अब युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देगी लोन

युवाओं के लिए यूपी सरकार की नई पहल हुई शुरू

Share:

Highlights

  • 21 से 40 वर्ष के युवाओं के लिए यूपी सरकार ने शुरू की खास योजना।
  • अब खुद का कारोबार शुरू कर सकेंगे यूपी के युवक और युवतियां।
  • कारोबार शुरू करने के लिए यूपी सरकार दे रही 5 लाख तक का ऋण।

लखनऊ:  हमेशा युवा कोई बिज़नेस शुरू करने के बारें में सोच रहे है, लेकिन पूंजी की कमी की वजह से वह बिजनेस करने में नाकाम हो जाते है। यदि वो बैंक से लोन लेकर भी बिज़नेस शुरू करते हैं तो उन्‍हें ब्‍याज चुकाने पड़ जाते है, जिसे लेकर अक्सर ये डर बना हुआ रहता है कि कहीं कारोबार अच्‍छा नहीं चल पाया तो? इन सभी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको एक स्‍कीम के बारे में भी बात कर रहे है, जो UP गवर्नमेंट की तरफ से चलाई जा रही है। 

ये योजना युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए बिना ब्याज एवं गारंटी के लोन दे रही है, इस स्किम के अंतर्गत UP का कोई भी व्यक्ति जो कारोबार शुरू करना चाह रहा है, वह 5 लाख रूपए तक का लोन ले पाएगा। यूपी गवर्नमेंट की इस योजना का नाम- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान है। 

आखिर क्या है इस योजना का मुद्दा? :

'सीएम युवा उद्यमी अभियान योजना'  का उद्देश्य 21 से 40 साल की आयु वाले युवक एवं युवतियों को आत्‍मनिर्भर बनना एवं उन्हें अपने कारोबार शुरू करने के लिए प्रेरित करना है, साथ ही राज्य से अधिक से अधिक उद्यमी उभरकर निकलें। इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष में 10 लाख युवाओं को स्‍वरोजगार देना है यानी हर वर्ष 1 लाख लोगों को स्‍वरोजगार देने की प्लानिंग है। 

किस तरह करें अप्लाई? :

  • सबसे पूर्व आपको MSME पोर्टल msme.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।
  • जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन की जांच की जाने वाली है एवं जांच के पश्चात बैंक को ये फॉर्म भेजा जाएगा। 
  • अब बैंक की तरफ से इस आवेदन की अच्छी तरह से जांच करके लोन अप्रूव किया जाएगा, जिसके पश्चात लोन देने की व्‍यवस्‍था भी दी जाएगी। 

क्या है इस योजना की शर्तें : 

  • इस योजना के अंतर्गत 21 से 40 वर्ष की आयु होना जरुरी है, वहीं एजुकेशन शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास होना चाहिए।  
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान, ODOP ट्रेनिंग स्किम, SC ,ST  ट्रेनिंग स्‍कीम, यूपी कौशल विकास योजना या फिर किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल संबंधी डिग्री होना जरुरी है। 
  • डिजिटल ट्रांजेक्शन के समय 1 रूपए प्रति ट्रांजेक्‍शन एवं ज्यादातर 2000 रूपए प्रति वर्ष का अतिरिक्त अनुदान हर किसी को दिया जाएगा। 
  • इस योजना के अंतर्गत नेशनल बैंक, अनुसूचित बैंक, ग्रामीण बैंक एवं RBI की तरफ से अधिसूचित सभी वित्तीय  संस्थाएं लोन देने के योग्य है। 
  • इस योजना के अंतर्गत गुटका, शराब, कैरीबैग, तम्‍बाकू उत्‍पाद जैसा बिजनेस के लिए लोन अप्रूव नहीं किया जाएगा। 

इस लोन के लिए क्या करना होगा? :

खबरों का कहना है कि 5 लाख रूपए के लिए आपको किसीभी तरह का कोई ब्याज देने की आवश्यकता नहीं, लगभग 4 वर्ष तक इस लोन की रिकवरी की जाने वाली है, ये लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी। यदि आप ये लोन ले लेते है तो आपको पहले कुछ डिपॉजिट करना करना पाएगा, जनरल को 15 प्रतिशत, OBC को 12.5 प्रतिशत, SC/ST एवं दिव्यांग को 10 प्रतिशत का अंशदान देना अनिवार्य होगा। 
 
यदि आप 4 वर्ष में ये सारा पैसा वापस कर देते है तो आप 10 लाख रूपए तक लोन ले पाएंगे, पर 7.5 लाख के लोन पर 50 प्रतिशत ब्याज अनुदान के तौर पर 3 सालों तक दिया जाने वाला है, इतना ही नहीं ये लोन 3 वर्षों तक रिकवर किया जाएगा, लोन या पैसा किस्तों में जमा करना पड़ेगा।

सब्सिडी के तौर पर मिलेगा 10 प्रतिशत पैसा : 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तरप्रदेश सरकार की इस योजना की एक खास बात ये भी है कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 10 प्रतिशत तक का मार्जिन मनी गवर्नमेंट की तरफ से प्रदान की जाएगी, यदि दो वर्ष तक बिज़नेस का कामयाब संचालन होगा, तो ये मार्जिन मनी सब्सिडी में बदल जाएगी। मतलब आपको यह पैसा लौटाने की आवश्यकता नहीं होगी।

रिलेटेड टॉपिक्स