आखिर क्या है SIR, संसद के बाहर विपक्ष ने की 'NO SIR' की मांग

सदन में इस समय SIR को लेकर विपक्ष हंगामा मचा रहा है, सदन के बीच वोट चोरी न करने की मांग की गई है, जिसकी वजह से संसद की कार्रवाही को स्थगित किया गया, वहीं 'SIR- लोकतंत्र का वार' का बैनर और 'NO SIR' वाले पोस्टर लेकर हंगामा कर रहे है।

आखिर क्या है SIR, संसद के बाहर विपक्ष ने की  'NO SIR' की मांग

संसद के बाहर SIR को लेकर विपक्ष का हंगामा

Share:

Highlights

  • बिहार से पहले गरमाया SIR का मुद्दा।
  • सदन में विपक्ष ने की SIR मामले पर चर्चा की मांग।
  • संसद के बाहर SIR के विरुद्ध विपक्ष का हंगामा।

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के पश्चात भले ही विपक्षी रवैए में परिवर्तन का अनुमान लगाया जा रहा है,लेकिन बिहार की वोटर्स लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR ) के मुद्दे पर उनका रवैया जैसा का तैसा ही रखा हुआ है।

संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा और नारेबाजी : 

बीते गुरूवार यानि 31 जुलाई 2025 को भी संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा मचाना शुरू किया और कुछ समय के पश्चात नारेबाजी करने लगे। इस दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ गया, लेकिन विपक्ष का हंगामा तब भी नहीं रुका। इस बीच दोनों ही सदनों का काम-काज पूरी तरह से ठप पड़ गया।

इसके पश्चात दोनों सदनों की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। इतना ही नही राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश ने तो सदन के खराब हो रहे वक़्त का हवाला देते हुए नारेबाजी कर रहे विपक्षी सांसदों से शून्य काल एवं प्रश्नकाल चलने देने का अनुरोध किया लेकिन वह लोग फिर भी नहीं माने।

अपनी बात को जारी रखते हुए उपसभापति ने कहा है कि वह अब तक अपना और सदन का 30 घंटे का वक़्त खराब कर दिया है, जिसमें वह अपने मुद्दों पर उठाने के साथ ही सरकार से प्रश्न कर पाएंगे। लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी और भी ज्यादा बढ़ गई।

वहीं राज्यसभा में विपक्ष ने बीते गुरुवार यानि 31 जुलाई 2025 को इन मुद्दों पर कुल 28 नोटिस जारी किए। जिसे उपसभापति ने खारिज किया। इसके पूर्व 'निसार' सेटेलाइट के सफल प्रक्षेपण पर इसरो और वैज्ञानिकों को सदन ने बधाई भी दी है।

इतना ही नहीं संसद के मानसून सत्र का शुक्रवार को 10वां दिन है। I.N.D.I.A के सांसद संसद के बाहर बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर अब भी हंगामा मचा रहे है। प्रियंका गांधी भी विरोध प्रदर्शन में मौजूद है। इतना ही नहीं इसके पश्चात 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था, वहीं विपक्ष के सांसदों ने संदन में भी हंगामा मचाया। वे 'SIR- लोकतंत्र का वार' का बैनर और 'NO SIR' वाले पोस्टर लिए हुए थे।

 

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष को सदन में हंगामा करने से रोक दिया, लेकिन सांसद नहीं माने। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई है। वहीं राजयसभा की कार्यवाही के बीच भी विपक्ष ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर हंगामा किया। 'वोट चोरी मत करो' के नारे लगाने शुरू कर दिए। विपक्ष के हंगामा जारी रखने की वजह से सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। खबरों का कहना है कि विपक्ष निरंतर मांग कर रहा है कि बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन ( SIR) मामले पर सदन में चर्चा की जानी चाहिए। 

राज्यसभा में विपक्ष ने की पीएम मोदी को बुलाने की मांग : 

खबरों का कहना है कि राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बीते बुधवार यानि 30 जुलाई 2025 को हुई चर्चा का जवाब देने के बीच विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की मांग और बायकॉट पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया।

वहीं राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे  के मध्य JP नड्डा ने विपक्ष के इस रवैये को दोहरा मापदंड बताया और इस बारें में कहा कि वर्ष 2008 में जब मुंबई अटैज को लेकर दोनों सदनों में चर्चा शुरू हुई थी, तब भी लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र एवं  गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने चर्चा पर जवाब दिया था, जबकि राज्यसभा में गृह मंत्री ने ही दिया था। ऐसे में उनकी मांग पूरी तरह से गलत थी।

रिलेटेड टॉपिक्स