तनुश्री को उनके ही घर में किया जा रहा परेशान, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने मांगी मदद

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक्ट्रेस मदद की गुहार लगाती हुई दिखाई दे रही है, वह कह रही है कि कोई उन्हें तंग कर रहा है, जिसकी वजह से उनकी तबीयत हर दिन और भी ज्यादा खराब हो रही है.

तनुश्री को उनके ही घर में किया जा रहा परेशान, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने मांगी मदद

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तनुश्री का रोता हुआ वीडियो

Share:

Highlights

  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तनुश्री दत्ता का वीडियो।
  • वायरल वीडियो में फूट-फूट कर रोती दिखी तनुश्री।
  • तनुश्री ने नाना पाटेकर पर लगाया था यौन शोषण का इल्जाम।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता फिर से चर्चा का विषय बन चुकीं है, कुछ ही समय पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हैरान-परेशान करने वाला वीडियो साझा किया है। अब हालात इतने ज्यादा खराब है कि उन्हें पुलिस को आने के लिए बोला है। उन्हें कई वर्षों से मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। 

कई वर्षों से किया जा रहा है परेशान : 

तनुश्री ने अपने साझा किए हुए  वीडियो में बोला है कि “मुझे मेरे ही घर में तंग किया जा रहा है, मेरी तबीयत भी खराब हो गई है। बीते कुछ सालों से मुझे इतना परेशान किया जा रहा है कि अब मैं ठीक से काम भी नहीं कर पा रही हूं। मेरा घर पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।”

इस भावुक वीडियो के वायरल होने के पश्चात कई लोग हैरान हुए है, इतना ही नहीं उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि वह किसी भी मेड को नहीं रख पा रही है, क्योंकि मेड्स के माध्यम से उन्हें परेशान किया जाता है। उनका कहना ये भी है कि मेड्स चोरी करती है, एवं कई बार अजनबी लोग उनके दरवाजे के बाहर आ जाते है, इससे  उन्हें डर लगने लगता है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे लोग कौन हैं।

 

5 वर्षों से सुनाई दे रही भयानक आवाजें :

खबरों की माने तो इस पोस्ट को शेयर करने के साथ तनुश्री दत्ता ने कैप्शन में लिखा है कि ये उत्पीड़न वर्ष 2018 से चल रहा है और अब उनका सबर अब टूटने लगा है। उन्होंने लोगों से सहायता की गुहार लगाई एवं बोला है कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कोई उनकी सहायता करें। साथ ही उन्होंने #MeToo हैशटैग का भी उपयोग किया है।

इसके पश्चात तनुश्री ने एक अन्य वीडियो भी साझा किया, जिसमें अंधेरे में डरावनी आवाजें सुनाई दे रही थी। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए लिखा है कि आवाजें वर्ष 2020 से लगातार सुनाई देती हैं, खासकर उनकी छत और दरवाजे के आसपास। वह बिल्डिंग मैनेजमेंट से कई बार शिकायत कर चुकी हैं लेकिन कोई सहायता नहीं मिल पाई। 

 

 

लंबे समय से बीमार चल रही तनुश्री : 

खबरों का कहना है कि अब वह इन आवाजों को नजरअंदाज करने के लिए कई तरह के मंत्र सुनती है। लंबे वक़्त से डिप्रेशन एवं चिंता की वजह से उनकी तबियत हर दिन और भी ज्यादा बिगड़ती जा रही है, उन्हें क्रोनिक फेटीग सिंड्रोम भी हो चुका है।

इतना ही नहीं तनुश्री दत्ता वर्ष 2018 में चर्चा में आई थी, जब उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर पर 2008 में मूवी ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर यौन शोषण का इल्जाम लगाया था। हालांकि हाल ही में अंधेरी कोर्ट ने इस केस में सबूतों की कमी होने के कारण केस को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया था, इस वीडियो पर कुछ लोगों ने उन्हें हिम्मत तक रखने के लिए बोला तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। 

रिलेटेड टॉपिक्स