एक बार फिर भारत पकड़ेगा पाक की गर्दन, UNSC की बैठक में उठा सकता है कश्मीर का मुद्दा

भारत जुलाई महीने में UNSC की बैठक में भारत भी भाग ले रहा है, इस बैठक में भारत पाकिस्तान पर निशाना साधेगा, UNSC की बैठक में कश्मीर का मुद्दा भी उठाया जा सकता है.

एक बार फिर भारत पकड़ेगा पाक की गर्दन, UNSC की बैठक में उठा सकता है कश्मीर का मुद्दा

जुलाई में होगी UNSC की बैठक, पीएम मोदी लेंगे हिस्सा

Share:

Highlights

  • भारत UNSC की बैठक में भाग लेगा ।
  • UNSC की बैठक में भारत करेगा फोटो एक्सहिबिशन का आयोजन।
  • UNSC की बैठक में पाकिस्तान को बेनकाब करेगा भारत।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आने वाले माह यानी जुलाई महीने की अध्यक्षता भारत को मिलने वाली है, एवं इसी के साथ इंडिया में इंटरनेशनल स्टेज पर अपनी खास भूमिका एवं असर को और भी ज्यादा अच्छा करने के लिए तैयारी और भी ज्यादा बढ़ा दी है, इसी दौरान आशंका व्यक्त की जा रही है कि पाक इस मौके का उपयोग भारत को पूरी तरह से बदनाम करने एवं विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश भी कर सकता है। खबरों का कहना है कि  पाक-भारत के विरुद्ध झूठे बयान फैलाने का प्रयास कर सकता है।  इतना ही नहीं इंटरनेशनल ग्रुप्स से सहानुभूति को बटोरने के लिए UNSC अध्यक्षता के मंच का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकता है, इंडिया पहले से ही सतर्क इन संभावित कोशिशों एवं प्रयासों को नाकाम करने की प्लानिंग पूरी कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत इस बीच अपनी मजबूत फाइनेंसियल स्थिति एवं बढ़ते विदेशी निवेश की स्टोरी को दुनियाभर के सामने रखने पर होने वाला है।  इतना ही नहीं इसके साथ ही भारत आतंकवाद के मामले पर भी अपनी बात को बेहद ही मजबूती से पेश करेगा एवं इंटरनेशनल समुदाय से इस मामले पर एकजुटता को लेकर खास अपील करेगा। 

जुलाई माह  में भारत को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी : 

जुलाई के माह में भारत को  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता मिल सकती है, इस खास मौके को जहां भारत को इस वैश्विक मच अपनी  कूटनीतिक, आर्थिक एवं सुरक्षा नीतियों को मजबूत करने का काम करेगा। खबरों का कहना है कि पाकिस्तान ने इसे अपने एजेंडा के लिए  पूरी तरह से तैयार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स से से पता चला है कि पाक इसी बीच कश्मीर मामले को इंटरनेशनल लेवल पर उठाने का प्रयास कर सकता है। इतना ही नहीं इसके साथ ही वह इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) की एक खास बैठक की तैयारी में लगा हुआ है। इस बैठक कश्मीर एवं फिलिस्तीन जैसे कई मामलों पर भी बात हो सकती है। 

भारत न्यूयोर्क में आयोजित करेगा फोटो एक्सहिबिशन :

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत न्यूयॉर्क में फोटो एक्सहिबिशन का आयोजन करने की योजना बना रहा है, इस एक्सहिबिशन में पहलगाम अटैक के माध्यम से आतंकवाद के कारण मानवता को भारी नुकसान पंहुचा है , इस एक्सहिबिशन का उद्घाटन विदेशी मंत्री S जयशंकर करने वाले है, इतना ही नहीं वह उस वक़्त अमेरिका में क्वॉड देशों के फॉरेन मिनिस्टर की मीटिंग में भाग लेने के लिए जाने वाले है। 

अब तक मिली जानकारी आने वाली 22 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को लेकर कई तरह से बहस भी करने वाली है, इस बीच विभिन्न पक्षों के माध्यम से शांति एवं सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ावा देने और तो और विवादों का हल करने पर भी बात की जाने वाली है। 

कश्मीर को लेकर बड़ा मुद्दा उठा सकता है पाकिस्तान :

नाम को सामने न लाने की शर्त पर एक अफसर ने जानकारी के अनुसार इंडिया ने इस पूरे माह के लिए विकास एवं वैश्विक सहायता पर केंद्रित कामों की प्लानिंग बना रही है, इनमे इंडिया की इकोनॉमी सफलता, एवं निवेश में वृद्धि, स्टार्टअप कल्चर और डिजिटल प्रगति जैसी कहानियों को प्रमुखता को सामने लेकर आ सकता है। इसी दौरान पाक एक बार से कश्मीर के मामले को अपना पुराना मुद्दा बनाकर दोहराने का प्रयास कर सकता है, इतना ही इंडिया की योजना इस बार कहीं गुना आक्रामक एवं तथ्यों से भी जुड़ा हो सकता है।  

रिलेटेड टॉपिक्स